Home Viral खबर Nashik School Viral Video: तौबा-तौबा! स्कूल के बच्चों के बैग से किताबों...

Nashik School Viral Video: तौबा-तौबा! स्कूल के बच्चों के बैग से किताबों की जगह निकले कंडोम, चाकू और नशीले पदार्थ, वीडियो देख माता-पिता और शिक्षकों को लगा सदमा

Nashik School Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां पर छात्रों के बैग से आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। इसके बारे में जब उनके पैरेंट्स और शिक्षकों को पता चला तो वो सन्न रह गए। नासिक की इस वीडियो ने बवाल मचा दिया है।

Nashik School Viral Video
Picture Credit: Google Nashik School Viral Video प्रतीकात्मक फोटो

Nashik School Viral Video: महाराष्ट्र के नासिक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक स्कूल में छात्रों के बैग से कंडोम, चाकू और नशीले पदार्थ के साथ-साथ तमाम आपत्तिजनक चीजें निकली हैं। इन्हें देखने के बाद पहले तो शिक्षकों को झटका लगा, इसके बाद उन बच्चों के माता-पिता को लगा जिनके बैग से ये आपत्तिजनकर सामान मिला है। छात्रों के बैग से निकली इन तमाम विवादित चीजों का ये वीडियो Social Media पर छाया हुआ है। पढ़ने की उम्र में स्कूली बच्चों के बैग से निकली इन चीजों को देखकर लोगों को अफसोस हो रहा है।

स्कूली बच्चों के बैग से निकला आपत्तिजनक सामान

इस Nashik School Viral Video को X पर Free Press Journal नाम के हैंडल से अपलोड किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, 5 वीं और छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के बैग से कंडोम, चाकू और तमाम आपत्तिजनक सामाग्री मिली है। इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब Nasik के Private School में Bag Check हुआ। इसके बाद स्कूल की तरफ से छात्रों के माता-पिता और पुलिस को जानकारी दी गई। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। इस घटना के वीडियो ने यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Nashik School Viral Video ने लोगों को लगा झटका

ये मामला नासिक के एक प्राइवेट स्कूल का है। जब माता-माता पिता ने अपने बच्चों के बैग से इस सामान को देखा वह भी दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने स्कूल को लिखित में आश्वासन भी दिया, दोबारा ऐसा नहीं होगा। इस घटना के वीडियो को देख शिक्षकों ने संदेह जताया है कि, छात्र किसी गलत आदत में पड़ गए हैं। इसीलिए मामले की जांच कराई जा रही है। इस नासिक वायरल वीडियो को एक्स पर 8 अप्रैल यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस घटना के वीडियो ने मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। जिन बच्चों के बैग से ये आपत्तिजनक सामान निकला है, उनकी उम्र बहुत ही कम बताई जा रही है।

Exit mobile version