Nashik Viral Video: कहते हैं चोर चोरी करने के लिए कोई भी हद पार पर जाता है और उन लोगों को वो सारी तरकीबें आती है जिससे वह सामने वाले को लूट सके। हालांकि यहां बुजुर्ग महिला के साथ पंगे लेने की गलती कर को भारी पड़ गई। नासिक वायरल वीडियो देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे जहां चोर की तेजी बुजुर्ग महिला ने निकाल दी जिसके पास मंगलसूत्र चोरी करने के लिए शख्स पहुंचा था लेकिन उसकी जिस तरह से कुटाई हुई कि वह न सिर्फ मंगलसूत्र बल्कि अपनी बाइक छोड़कर भी भागता दिखा। Nashik Viral Video चर्चा में है।
नासिक वायरल वीडियो में चोर की चोरी महिला के सामने हुई फुस्स
जहां तक Nashik Viral Video की बात करें तो इसे आज तक x चैनल से शेयर किया गया है जिसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया, “नासिक के जय भवानी रोड इलाके में महिला पूजा के लिए घर से निकली थी। उसी वक्त घर के बाहर खड़े चोर महिला के गले से मंगलसूत्र चुराकार भागा और बाइक पर बैठने वाला था। तभी महिला ने चोर का पीछा करके उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला के गले से मंगलसूत्र उतार कर चोर भाग रहा होता है तभी पीछे से महिला दौड़कर आती है और पकड़ लेती है। इस दौरान उसका साथ और भी महिलाएं देती हुई नजर आती है।
महिला की सूझबूझ की वजह से Nashik Viral Video में चोर का हुआ नुकसान
नासिक वायरल वीडियो को देखने के बाद इतना तो साफ है कि चोर को न सिर्फ उसकी चोरी करना बल्कि बुजुर्ग महिला के साथ पंगा लेना भी भारी पड़ गया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से चोर भागता हुआ नजर आता है लेकिन महिलाएं उसे पकड़ लेती है और फिर उसकी जमकर पिटाई करती है। इस दौरान चोर की बाइक गिर जाती है और फिर वह अपनी बाइक छोड़कर वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता है। इस Nashik Viral Video को देखने के बाद लोगों का कहना है कि मंगलसूत्र चुराने आया था और बाइक देकर चला गया। इसके बाद की तो खबर नहीं है लेकिन लोग इस पर चटकारे लेने लगे।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।