Home Viral खबर Noida Viral Video: शराब के नशे में युवक की दोनों टांगे तोड़ी,...

Noida Viral Video: शराब के नशे में युवक की दोनों टांगे तोड़ी, एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो देख कांप जाएगी रुह

Noida Viral Video: सोशल मीडिया पर नोएडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक कार सवार ने नशे में एक युवक का एक्सीडेंट कर दिया, जिसमें उसकी दोनों टांगे टूट गई। इस घटना पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है।

Noida Viral Video
Noida Viral Video: Picture Credit: Narendra Thakur x

Noida Viral Video: दिल्ली से सटे नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर शराब के नशे में एक गाड़ी चला रहे आदमी ने भयंकर एक्सीडेंट कर दिया। जिसमें युवक की दोनों टांगे टूटने की खबर है। जब नशे में चूर आदमी कार चला रहा था और बैरियर तोड़कर युवक को ठोकता है तो वहां पर मौजूद कोई भी इंसान आदमी को नहीं रोकता है। इसके बाद वो अपने साथी के साथ फरार हो जाता है। इस नोएडा वायरल वीडियो पर जैसे ही UP Police की नजर पड़ी वैसे ही तुरंत एक्शन ले लिया गया है। अब ये विचलित करने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

नशे में डूबे आदमी ने किया दर्दनाक एक्सीडेंट

Drink and Drive से जुड़ा ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Narendra Thakur नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘नोएडा में गाड़ी से टक्कर मारने का एक और वीडियो आया सामने,आपसी विवाद में युवक को कुचलने की कोशिश शराब पीने के बाद शुरू हुआ था विवाद एक युवक को गाड़ी से मारी जोरदार टक्कर,युवक का दोनो पैर टूटा,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,नोएडा के थाना सेक्टर 126 इलाके के सुपरनोवा के पास की घटना।” इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कार बैरियर तोड़ते हुए सड़क पर बेकाबू होकर आ जाती है। जिसमें वो आदमी को जोर की टक्कर मारती है, जिसमें वो जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद वो अपने साथी के साथ फरार हो जाता है। हैरानी की बात ये है कि, वहां पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने उसे नहीं रोका।

Viral Video पर पुलिस ने लिया एक्शन

ये वायरल वीडियो एक्स पर 17 जून को अपलोड किया गया था। इस पर 3600 से ज्यादा व्यूज हैं। इसके साथ ही पुलिस का रिएक्शन भी है। POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR ने अपने हैंडल पर आरोपियों के फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “थाना सेक्टर-126 नोएडा:-युवक को गाड़ी से टक्कर मारकर घायल करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद।” इस एक्सीडेंट का वीडियो मन को विचलित करने वाला है।

Exit mobile version