Old Silver Coin: पुराने चांदी के सिक्के अब एक धरोहर बन चुके है और इसमें आपको कई राजा रानी की तस्वीरें देखने को मिलती होगी। इनमें से एक हैं किंग जॉर्ज V जिनकी तस्वीर आपको पुराने चांदी के सिक्के में मिल जाएंगे। 1911 से लेकर 1936 तक भारतीय ओल्ड सिल्वर कॉइन पर उनकी तस्वीर छापी जाती थी लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर कौन थे King George V जिनकी नक्काशी आज भी चांदी के सिक्के पर मौजूद है। यह एक धरोहर बन चुकी है। आइए जानते हैं जॉर्ज V के बारे में जो आज इतिहास बन चुके हैं और वह Old Silver Coin पर मौजूद हैं।
पहले नेवी में काम करते थे किंग जॉर्ज V जो हैं Old Silver Coin में मौजूद
किंग जॉर्ज V की बात करें तो यूनाइटेड किंगडम और ब्रिटिश राष्ट्रमंडल के राजा थे जो 1910 से लेकर 1936 तक शासन रहे थे। भारत के वह सम्राट थे। कहा जाता है कि 18 साल की उम्र में उन्होंने रॉयल नेवी में काम करना शुरू किया था लेकिन बड़े भाई की मौत के बाद उन्हें सिंहासन का उत्तराधिकारी बना पड़ा था। उन्हें नौसेना का काम छोड़ना पड़ा था। 1910 में वह भारत के सम्राट बने भारत के सम्राट बनने वाले पहले ब्रिटिश शासक थे।
दिल्ली और King George V का क्या है कनेक्शन
Delhi को भारत की राजधानी के तौर पर देखा जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि 1911 में ओल्ड सिल्वर कॉइन पर मौजूद जॉर्ज V ने इस बात की घोषणा की थी कि भारत की राजधानी दिल्ली है। बता दें कि प्रथम विश्व युद्ध, महामंदी और रूसी क्रांति उनकी शासनकाल में ही हुआ था।वहीं अलग-अलग रिपोर्ट्स में बात करें तो उनके गले की नस में मॉर्फिन और कोकीन की अधिक मात्रा की वजह से उन्हें अपना देह त्याग करना पड़ा था।
कहा जाता है कि 1911 में जब वह राजा बने थे तब उनके फोटो वाले Old Silver Coin जारी किए गए थे और उनकी मौत तक ये सिक्के छापे गए। ऐसे में आज भी पुराने चांदी के सिक्के पर King George V की तस्वीर मौजूद है।