Home Viral खबर Pahalgam Viral Video: गमगीन! जीत का जज्बा रखने वाले शख्स को जिंदगी...

Pahalgam Viral Video: गमगीन! जीत का जज्बा रखने वाले शख्स को जिंदगी से खानी पड़ी मात, रुला देगा 2 महीने पहले दुल्हा बने शुभम का यह वीडियो

Pahalgam Viral Video: पहलगाम वायरल वीडियो देखने के बाद शायद आप भी हैरान रह जाए जहां हंसते खेलते रहने वाले शुभम सबको हराने का जज्बा रखते थे लेकिन उन्हें जिंदगी से मात खानी पड़ गई। वीडियो देख लोगों का दिल दहल उठा है।

0
Pahalgam Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Pahalgam Viral Video

Pahalgam Viral Video: पहलगाम टेरर अटैक से लोग निशब्द हैं और इसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। हिंदू नाम जानते हैं आतंकी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर लोगों की जान लेते रहे और यह नजर निश्चित तौर पर दिल दहला रहा है। हालांकि इस सब के बीच शुभम द्विवेदी जो अपनी जिंदगी में जीत का जज्बा रखता था उसे मौत से मात खानी पड़ गई। 2 महीने पहले ही दूल्हा बना शुभम यूपी के कानपुर का रहने वाला था और अब उसकी आखिरी Pahalgam Viral Video लोगों को भावुक कर रही है।

पहलगाम वायरल वीडियो में देखें शुभम किस तरह आखिरी रात को कर रहा था एंजॉय

यूपी के कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी के इस Pahalgam Viral Video में आप देख सकते हैं कि वह अपने लोगों के साथ किस तरह मुस्कुरा रहा है। उसे इस बात की खबर भी नहीं होगी कि अगली सुबह उसकी आखिरी सुबह होने वाली है। वीडियो हमले से एक दिन पहले होटल की बताई जा रही है जिसमें आप देखेंगे कि उसके साथ और भी लोग मौजूद हैं और वे ताश खेल रहे हैं। इस दौरान शुभम यह कहता हुआ नजर आता है कि सबको हरा दूंगा और वह जिंदगी से खुद ही जंग हार गया।

शुभम के इस Pahalgam Viral Video को देख लोगों ने भी बयां किया दर्द

@SachinGuptaUP X चैनल से शेयर किए गए पहलगाम वायरल वीडियो को 14 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने कहा, “बहुत ही दुखद हंसने खेलने वालों की जिंदगी पल-पल में गमगीन हो गई उम्मीद है कोई तगड़ा एक्शन ले सरकार जिससे उनकी आने वाली नस्ले तक कांप उठे।” एक यूजर ने कहा पल भर में कब क्या हो जाए जीवन का कुछ पता नहीं। बाकी यूजर्स भी इस रोष व्यक्त करते हुए दिखे हैं।

शुभम को लेकर कहा जा रहा है कि उसकी अभी 2 महीने पहले ही शादी हुई थी। सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें वायरल हो रही है जहां सुबह अपनी दुल्हन के साथ हंसते हुए पोज दे रहा था। हालांकि जिंदगी को उसकी खुशी राष नहीं आई और Pahalgam Terror Attack में वह हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Exit mobile version