Home Viral खबर Pakistan Video: जान की भीख मांगता रहा बच्चा और मुंह दबाकर उठा-उठाकर...

Pakistan Video: जान की भीख मांगता रहा बच्चा और मुंह दबाकर उठा-उठाकर पटकता रहा पाकिस्तानी, वीडियो में देखें खौफनाक दरिंदगी

Pakistan Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये पाकिस्तान का बताया जा रहा है। इसमें एक आदमी मासूम बच्चे को उठा-उठाकर पटक रहा है।

Pakistan Video
Pakistan Video: Picture Credit: Pakistan Ke Kalesh x

Pakistan Video: सोशल मीडिया पर मासूम बच्चे के साथ हैवानियत करते आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। ये घटना पाकिस्तान की बताई जा रही है। इसमें बहुत ही क्रूरता से एक दरिंदा मासूम बच्चे को बिस्तर पर मुंह दबाकर मार रहा है। इस दौरान बच्चा चीख रहा है और चिल्ला रहा है। लेकिन जालिम का दिल नहीं पिघल रहा है। पिटाई का ये वीडियो इतना ज्यादा खौफनाक है कि, देखने वालों के खून में आग लग जा रही है।

पाकिस्तानी ने मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटा

ये Pakistan Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Pakistan Ke Kalesh नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुर्ता-पायजामा और सिर पर टोपी पहने एक आदमी बिस्तर पर एक छोटे से बच्चे को बेरहमी से पीट रहा है। वो उसका मुंह दबाकर मार रहा है। इसके साथ ही उठा-उठाकर पटक भी रहा है। इस दौरान मासूम की दर्दनाक चीखें सुना जा सकती हैं। बच्चा दरिंदे से रहम और जिंदगी की भीख मांग रहा है लेकिन पाकिस्तानी का दिल नहीं पिघल रहा है। इसके साथ ही कोई उसे कोई रोक भी नहीं रहा है।

Pakistan Video मन को कर सकता है विचलित

बंद कमरे में बच्चे को जानवरों की तरह पीटता ये आदमी कौन है और वो क्यों इतनी क्रूरता दिखा रहा ? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन इंसान के रुप में दिख रहा ये शैतान काफी क्रूर है। वो बच्चे को पीट-पीटकर अधमरा कर देता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो मन को विचलित कर देने वाला है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version