Pakistan Viral Video: पाकिस्तानी आतंकियों के पहलगाम हमले के बाद से ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को मात दी हुई है।इस बीच एक पाकिस्तानी मौलाना का वीडियो वायरल हो रहे है। वो बिजली के बढ़ते हुए बिल को रोकने के लिए एक ऐसा जुगाड़ बता रहा है, जिसके सामने साइंस भी फेल है। मौलाना का दावा है कि, जम-जम लिखने से ही बिजली का बढ़ा हुआ बिल रोका जा सकता है। इस Viral Video को देखने के बाद यूजर्स का सिर चकरा गया है।
बिजली का बिल कम करने का मौलाना ने निकाला अनोखा तरीका
साइंस के छक्के छुड़ाने वाले इस मौलाना का नाम Maulana Azad Jameel है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला मौलाना से बढ़ते हुए बिल को कम करने का कोई उपाय पूछ रही है।
Watch Video
इस पर मौलाना अपने ज्ञान के कटोरे से जम-जम शब्द को निकालता है और बोलता है कि, बिजली के मीटर पर जम-जम लिख दिया जाए तो बिल आने से रोका जा सकता है। जिन लोगों को जम-जम के बारे में नहीं पता, उन लोगों को बता दें, इस्लाम में पवित्र पानी को जम-जम कहा जाता है। इसी पाक पानी का हवाला ये मौलाना ये बयान दे रहा है।
Pakistan Viral Video देख यूजर्स का हंस-हंसकर हुआ बुरा हाल
मौलाना आजाद जमील के इस पाकिस्तान वायरल वीडियो को Adiiitya नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
ये वीडियो पुराना है लेकिन काफी फुल कॉमेडी को दिमागी रुप से अपंग पाकिस्तान के चेहरे को दिखा रहा है। इस वायरल वीडियो को 14 मई को अपलोड किया गया था।इस पर 2 लाख 88 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स के काफी सारे मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, “इन्हें IMF से पैसे मांगने की क्या जरुरत है हर जगह जम-जम लिख दे”। दूसरा लिखता है, “आज पता चला भिखारिस्तान दुनिया में सबसे तेज और सबसे आगे तरकी कैसे कर रहा हैं, सलाम हैं नापाक की जमी पर ऐसे ऐसे पाक वैज्ञानिक जन्म लिए वरना क्या होता पाक का। ” तीसरा लिखता है, “और इनको कश्मीर चाहिए।”