Pakistan Viral Video: पाकिस्तान की कंगालियत के किस्से अकसर वहां की आवाम वीडियो बनाकर दिखाती रहती है। इंटरनेशनल लेवल पर भी पाकिस्तान की हालत किसी से छिपी नहीं हैं। इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक आदमी महंगे स्मार्टफोन को छोड़कर रोटी को चुरा रहा है। ये वीडियो काफी सोच में डाल देने वाला है। जिस देश में महंगी चीजों से ज्यादा एक रोटी क्राइम का कारण बन जाए, उसकी हालत सोच में डालती है।
पाकिस्तान में रोटी की चोरी
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो Nehra Ji नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि, ये घटना पाकिस्तान की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक दुकानदार खाना खा रहा है।
देखें वीडियो
तभी वहां पर एक आदमी आता है और रोटी को चुरा लेता है। हैरानी की बात ये है कि, वो रोटी के पास रखे हुए महंगे स्मार्टफोन को छूता तक नहीं। वो अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ रोटी को ही चुराता है। इसके बाद मालिक को लगता है कि, वो उसका फोन चुराने आया है। इसीलिए वो गरीब भूखे आदमी को पीट देता है। जब आदमी को एहसास होता है कि, वो सिर्फ रोटी लेने आया था और फोन उसके बेटे ने उठाया है तो वो काफी बुरा फील करता है और सिर पकड़कर बैठ जाता है।
Pakistan Viral Video देख भावुक हुए लोग
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 8 जनवरी को अपलोड किया गया था। वीडियो पर 26000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बहुत भावुक करने वाला वीडियो है ईश्वरः किसी को भूखा ना रखे ।’ दूसरा लिखता है, ‘भूख किसी भी कीमती वस्तु से बढ़कर है, ये दृश्य मानवता के नाते हिला देने वाला है!।’ तीसरा लिखता है, ‘पाकिस्तान में रोटी की चोरी हो रही है।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
