Home Viral खबर Viral Video: खिलौने बेचता रहा पिता और पैर से लिपट कर सोता...

Viral Video: खिलौने बेचता रहा पिता और पैर से लिपट कर सोता रहा मासूम बच्चा, मजबूरी-बेबसी देख फट रहा कलेजा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेबस पिता का वीडियो वायरल हो रहा है। पिता खिलौने बेच रहा है और मासूम बच्चा उसके पैरों से लिपटा हुआ है। इस वीडियो के देख कलेज चीर रहा है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: TIMES NOW x

Viral Video: गरीबी, मजबूरी और बेबसी अकसर इंसान को ऐसे हालातों में फंसा देती है। जिसे देखने के बाद कलेजा फटने लगता है। एक ऐसे ही छोटे से परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक पिता खिलौने बेच रहा है। लेकिन उसका छोटा सा बच्चा पैर से लिपटकर सो रहा है। मजबूर पिता के पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है। इस वीडियो के देख लोगों का दया से कलेजा फट रहा है।

मजबूर पिता और बच्चा कैमरे में कैद

ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर TIMES NOW ने अपलोड किया है। वीडियो दिल और दिमाग को हिला देने वाला है।

देखें वीडियो

इसमें साफ देखा जा सकता है कि, पिता खिलौने बेच रहा है। एक बच्चा उसके साथ खड़ा है तो दूसरा मासूम पिता के पैर से लिपटकर सो रहा है। बच्चा कहीं खो ना जाए इसीलिए मजबूर पिता चाहकर भी वहां से हट नहीं रहा है। जिस विश्वास से बच्चा अपने पिता से लिपटा है उसे देख साफ लग रहा है जब मजबूरी पर गरीबी हावी होती है तो जगह और स्थति बेमतलब से लगते हैं। मेले में दो छोटे बच्चों के लेकर खड़ा ये पिता भूख मिटाने के लिए खिलौने बेच रहा है। वीडियो काफी भावुक करने वाला है।

Viral Video कर रहा भावुक

पिता की बेबसी दिखाता ये वायरल वीडियो एक्स पर 8 जनवरी को पोस्ट किया गया था। इस पर 1 लाख 7 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘आदमी की हालत दिल दुखा रही है।’ दूसरा लिखता है, ‘मैं पूछना चाहता हूं ईश्वर कहां है? तीसरा लिखता है , ‘रिजर्वेशन इन्हें मिलना चाहिए था। लेकिन मलाई अमीर के बच्चे खा रहे हैं।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version