Viral Video: दुनिया में पिता एक ऐसी हस्ती है जो बिना किसी उम्मीद के अपने बच्चों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देता है। अनगिनत त्याग देने वाले इसी पिता के रुप एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक बाप अपनी छोटी मासूम बच्ची को अस्पताल में हौंसला दे रहा है। वो बिस्तर पर पड़ी अपनी बच्ची को खेल खिलाकर एक नई उम्मीद दे रहा है। इस वीडियो को देख लोग भावुक हो गए हैं।
अस्पताल में बच्ची के साथ पिता ने खेला गेम
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे सोशल मीडिया पर JIMMY नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है।
देखें वीडियो
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “अस्पताल में एक भावुक पल देखने को मिला, जहाँ एक पिता अपनी बीमार बेटी को खुश रखने की कोशिश कर रहा था। वह मुस्कुरा रहा था, उससे बातें कर रहा था और उसके पास रहकर उसका हौसला बढ़ा रहा था, लोगों ने महसूस किया कि पिता की मौजूदगी से बच्ची को सुकून मिला। यह पल दिखाता है कि इलाज के साथ-साथ माता-पिता का प्यार और साथ भी बहुत ज़रूरी होता है।” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि,पिता अपनी बच्ची को जिंदगी और मौत की जंग में उम्मीद दे रहा है। वो गेम खेलकर उसके चेहरे पर मुस्कान दे रहा है। मशीनों में जकड़ी मासूम बच्ची पिता के साथ बहुत ही सुकून और खुशी महसूस कर रही है। बच्ची के चेहरे की खुशी इस पिता के प्यार और जुड़ाव की जीत है।
Viral Video देख भावुक हुए लोग
पिता और बेटी की दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री को दिखाता ये वायरल वीडियो एक्स पर 7 जनवरी को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 15000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, बहुत सार कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बीमारी के बीच पिता की मुस्कान और मौजूदगी ने दिखा दिया कि दवा के साथ-साथ प्यार और भरोसा भी इलाज का हिस्सा होते हैं। कभी-कभी एक माता-पिता का साथ ही सबसे बड़ी ताक़त बन जाता है।’ दूसरा लिखता है, ‘बहुत भावुक करने देने वाली पोस्ट है एक बाप की जिम्मेदारी के साथ साथ प्रेम दिख रहा है।’ तीसरा लिखता है, ‘आधा दुख तो ऐसे ही दूर हो जाएगा पिता की मौजूदगी और उनकी शरारत भरी मस्ती से ही। ‘
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
