Home Viral खबर Bride Groom Viral Video: गजब! शादी कराते हुए अचानक पंडित जी को...

Bride Groom Viral Video: गजब! शादी कराते हुए अचानक पंडित जी को आयी नोरा फतेही की याद, जानें दूल्हे की क्यों बना दिया मां?

Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी कराते पंडित जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वो दूल्हे से कुछ ऐसा पूछ लेते हैं। जिसकी वजह से शादी का माहौल बन जाता है। इस वीडियो को देख लोग हंस रहे हैं।

Bride Groom Viral Video
Bride Groom Viral Video: Picture Credit: Google

Bride Groom Viral Video: शादी में दूल्हा और दुल्हन की अतरंगी हरकतों के वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते रहते हैं। लेकिन यकीन मानिए शादी करवाते पंडित जी का ये वीडियो सबसे अलग है। क्योंकि इसमें वो दूल्हे से बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को लेकर ऐसा सवाल करते हैं। जिसे सुनने के बाद माहौल बन जाता है। इसके साथ ही इंटरनेट पर जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो बोल रहा है कि, शादी कराने आए पंडित ने मजे ले लिए।

शादी कराते पंडित जी को अचानक क्यों आयी नोरा फतेही की याद?

ये एक फनी वायरल वीडियो है। जिसे JIMMY नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है , “शादी के दौरान पंडित जी ने दूल्हे से पूछा इस हिसाब से नोरा फतेही आपकी क्या लगी…दूल्हा बोला: बहन पंडित जी हँसते हुए बोले: माँ! पैर छूकर प्रणाम कर देना और मेरा हैलो बोल देना..सब हँस पड़े। यह वीडियो अब 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।”

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, पंडित जी शादी के माहौल को लाइट करना चाहते हैं। जिसकी वजह से उन्होंने नोरा फतेही को लेकर दूल्हे तो चिढ़ाया। ये छोटी सी क्लिप कब और कहां की है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन ये सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

Bride Groom Viral Video देख यूजर्स हुए पंडित जी के फैंन

इस दूल्हे और दुल्हन से जुड़े मजेदार वायरल वीडियो को एक्स पर 6 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर 4 लाख 30 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘पंडित जी का पंचलाइन साबित करता है ह्यूमर हो तो रस्में भी वायरल हो जाती हैं।’ दूसरा लिखता है, ‘मैं तो ये सोच रही हूं के पंडित जी भी नोरा फ़तेही के नाम से दूल्हे से मजे ले रहे हैं।’ तीसरा लिखता है, ‘पंडित जी को मजबूरी में सब करना पड़ता है लोगों को हसाए ना तो लोग वही सो जाएं इसलिए बीच-बीच में वह हंसते रहते हैं।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version