Home Viral खबर Viral Video: यूट्यूबर पर सवार हुआ जिन्न! घायल होने के बाद भी...

Viral Video: यूट्यूबर पर सवार हुआ जिन्न! घायल होने के बाद भी चीते से लगाई रेस? रिजल्ट होश उड़ा रहा

Viral Video: फेमस अमेरिकन यूट्यूबर आईशोस्पीड ने चीते के साथ रेस लगाई है। इसका वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसका अंत देखने के बाद यूजर्स काफी दंग हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Speed x

Viral Video: यूट्यूबर आईशोस्पीड अपनी रफ्तार के साथ अजीबों-गरीब हरकतों के लिए जाने जाते हैं। यूट्यूब पर उन्हें 47 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस अमेरिकी यूट्यूबर के भारत सहित दुनियाभर में फैंन हैं। डैरेन जेसन वॉटकिंस जूनियर उर्फ आईशोस्पीड ने एक बार फिर से अपनी अजीब हरकत के कारण लोगों को चौंका दिया है। दरअसल, इस बार उन्होंने स्पीड के बादशाह चीते के साथ रेस लगाई है। हैरानी की बात ये है कि, वो जंगली जानवर चीते से घायल भी हो जाते हैं। लेकिन उसके बाद भी रेस लगाना बंद नहीं करते हैं। इस रेस का विनर काफी चौंकाने वाला है।

यूट्यूबर आईशोस्पीड ने लगाई चीते से रेस

आईशोस्पीड का चीते के साथ रेस लगाने के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Speed एक्स हैंडल से पोस्ट क्या गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, यूट्यूबर आईशोस्पीड एक खुले मैदान में चीते से रेस लगा रहे हैं।

चीते को जैसे ही पिंजरे से निकाला जाता है तो पंजा मारकर यूट्यूबर को घायल कर देता है। इसके बादल भी यूट्यू बर नहीं मानता है और चीते का साथ कॉम्पिटिशन करना शुरु कर देता है। जिसमें जीत तो चीता जाता लेकिन आईशोस्पीड भी उसी रफ्तार से दौड़ रहे होते हैं। दोनों के बीच बहुत ही कम का फासला होता है। ये रेस वाकई में बेहद दिलचस्प रही है।

Viral Video देख यूजर्स हुए यूट्यूबर के फैंन

एक्स पर अपलोड आईशोस्पीड और चीते की रेस का ये वायरल वीडियो 3 जनवरी को पोस्ट किया गया था। इस पर 96 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘चीते ने धोखा दिया, उसने दौड़ शुरू होने से पहले ही तुम्हें चोट पहुँचाई, लेकिन फिर भी… यह टाई रहा। स्पीड को बधाई, धरती पर सबसे तेज़ इंसान बनने के लिए।’ दूसरा लिखता है, ‘सिर्फ एक कदम से हारा है।’ तीसरा लिखता है, ‘तुम दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले जानवर से कुछ ही दूरी से हारे हो।’

Exit mobile version