Home Viral खबर Viral Video: जमाने वाली ठंड में बीवी ने पति को बांधकर नहलाया,...

Viral Video: जमाने वाली ठंड में बीवी ने पति को बांधकर नहलाया, देख यूजर बोला ‘मजाक नहीं घरेलू हिंसा’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पत्नी के द्वारा पति को बांधकर नहलाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स काफी चकित हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा , आखिर कोई महिला ऐसा भी कर सकती है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Kalyoptra X

Viral Video: पति और पत्नियों के आपने एक से बढ़कर एक प्यार और लड़ाई वाले वीडियो देखे होंगे। लेकिन हम दावे से कह सकते हैं, ऐसा अद्भुत नजारा शायद ही कभी देखा हो। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पति और पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बीवी हाड़कंपा देने वाली ठंड में अपने पति को नल से बांधकर नहला रही है। इस पर जब यूजर्स की नजर पड़ी को वो दंग रह गए। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि, कोई औरत ऐसा भी कर सकती है।

ठंड में बीवी ने पति को नल से बांधकर नहलाया

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Kalyoptra नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला ने अपने पति के हाथ और पैर दोनों को रस्सी के सहारे से हैंडपंप पर बांधा हुआ है और फिर पानी डालकर नहला रही है। बंधने के बाद आदमी तो कुछ नहीं कह रहा है। लेकिन देखने वालों को जरुर अचंभा हो रहा है। वीडियो को देखकर लग रहा है कि, महिला अपने पति पर जमे मैल से दुखी होगी। शायद यही वजह है कि, वो उसे इस तरह बांधकर नहला रही है। लेकिन अच्छी बात ये है कि, वो ठंड में गर्म पानी का इस्तेमाल कर रही है।

Viral Video देख यूजर्स हुए चकित

महिला के द्वारा पति को बांधकर नहलाने का ये अजीब वायरल वीडियो एक्स पर 3 जनवरी को पोस्ट किया गया था। इस पर 38000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ये तो जबरदस्ती धुलाई हो गयी बेचारी करती तो भी क्या रात मै कितना बुदबू देता है 15-20 दिन का मैल।’ दूसरा लिखता है, ‘यह मज़ाक नहीं, घरेलू हिंसा है—प्यार और रिश्ते ज़ोर-जबरदस्ती से नहीं, सहमति और सम्मान से चलते हैं।’ दूसरा लिखता है, ‘ठंड और नहाने के बीच का यह संघर्ष हर घर की कहानी है, पर यहाँ तो अनुशासन का स्तर ही अलग है।’ इस वीडियो ने लोगों को चकित कर दिया है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version