Home Viral खबर Thailand Viral Video: मसाज करवाने के बाद भारतीय टूरिस्ट ने किया कुछ...

Thailand Viral Video: मसाज करवाने के बाद भारतीय टूरिस्ट ने किया कुछ ऐसा कि हुई कुटाई, मटरगस्ती से मचा बवाल तो लोग बोले ‘नाक कटवा दिया’

Thailand Viral Video: थाईलैंड वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां कथित तौर पर एक भारतीय शख्स की जमकर कुटाई होती है क्योंकि मसाज पार्लर में वह गया तो लेकिन वहां से निकलने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसे लेकर लोग मजे लेने लगे।

Photo Credit- Screen Grab From x Thailand Viral Video

Thailand Viral Video: थाईलैंड में छुट्टी बिताने गए एक शख्स में स्पा सेंटर में मसाज तो करवाया लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तब वहां से भाग खड़े होने में ही अपनी भलाई समझी। थाईलैंड की महिलाओं ने जिस तरह से भारतीय शख्स को सबक सिखाया उसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। जहां लोग भारतीय शख्स की हरकत को लेकर खूब ट्रोल कर रहे हैं और इस तरह विदेश जाकर भी नाक कटवाने की बात कह कर उसका मजाक उड़ाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी वायरल हो रहा है जो कथित तौर पर थाईलैंड का बताया जा रहा है।

Thailand Viral Video में मसाज करवाने के बाद भारतीय टूरिस्ट की हुई कुटाई तो ट्रोल कर रहे लोग

@priyanshu__63 X चैनल से थाईलैंड वायरल वीडियो को शेयर किया गया है जिसके साथ ही लिखा गया कि वीडियो थाईलैंड का है जहां एक भारतीय योगेंद्र सिंह स्पा सेंटर जाकर मजे करता है और जब पैसे देने की बारी आती हो तो भागने लगता है। कथित तौर पर वहां मौजूद लड़कियों ने उसे जमकर मारा। अपने साथ-साथ देश की इज्जत भी नीलाम करवा रहे हैं। अरे नहीं थे पैसे तो क्यों मटरगस्ती करने चल दिए थाईलैंड। इस वीडियो को देखकर लोग मजे लेने में पीछे नहीं है।

थाईलैंड वायरल वीडियो को देखकर क्या बोल रहे यूजर्स

जहां थाईलैंड वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा अब घर आने के बाद इसकी महा आरती उतारी जाएगी तो एक यूजर ने कहा ऐसे लोगों के पासपोर्ट कैंसिल कर देनी चाहिए ताकि वह कभी भी भारतीय पासपोर्ट से विदेश यात्रा न कर सके। वहीं एक यूजर ने लिखा इनका सही रहा अंदर भी फ्री मसाज बाहर आकर भी फ्री मसाज। इस पर एक यूजर ने लिखा इसे जितना कूटा जाए उतना कम है तो एक ने लिखा यानी डबल मजा ले लिया।

सोशल मीडिया पर थाईलैंड वायरल वीडियो को लेकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और जिस तरह से भारतीय शख्स की वहां कुटाई होती है वह चर्चा में है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version