Home Viral खबर Seema Anand ने Shubhankar Mishra को दिया काम सूत्र का ज्ञान, बताया...

Seema Anand ने Shubhankar Mishra को दिया काम सूत्र का ज्ञान, बताया पार्टनर में कैसे बढ़ाएं इंटिमेसी इंटरेस्ट? वीडियो हो रहा वायरल

Seema Anand : सीमा आनंद ने शुभांकर मिश्रा के शो में कामसूत्र से जुड़ी की खास जानकारी दी है। इसमें बताया है कि, रिश्ते को पार्टनर के साथ कैसे मजबूत बना सकते हैं।

Seema Anand
Seema Anand: Picture Credit: Unplugged Shubhankar Youtube

Seema Anand: देश के जाने-माने एंकर और यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कामसूत्र विशेषज्ञ सीमा आनंद ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। यौन संबंधों और पार्टनवर के साथ अचानक लोगों का इंटरेस्ट क्यों ख्त्म हो जाता है? इसके बारे में बताया है। इस दौरान शुभांकर मिश्रा ने उनसे सवाल भी किया बूढ़े सबसे ज्यादा संबंध बनाते हैं? इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा इंटीमेट होने वाले आयु वर्ग के लोगों के बारे में पूछा है। सीमा आनंद ने हर सवाल का जवाब बहुत ही तर्क के साथ दिया है।

Seema Anand ने Shubhankar Mishra को दी काम सूत्र की जानकारी

इस पॉडकास्ट की काफी क्लिप वायरल हो रही हैं। उन्हीं में से एक ये वीडियो भी है। जिसमें वो बता रही हैं , अचानक कुछ साल रहने के बाद पार्टनर से लोगों का मन क्यों भर जाता है। इसका सॉल्यूशन भी उन्होंने बताया है।

देखें वीडियो

वीडियो क्रेडिट: Unplugged Shubhankar

सीमा आनंद ने पॉडकास्ट में बताया कि, किस का कोई रिल नहीं होता है। आप तब तक डीप किस अपने पार्नटर को कर सकते हैं जब तक उसे हार्म नहीं हो रहा है या फिर उसकी मर्जी चल रही है। अगर इच्छा और मर्जी से दो लोग इस पल को जी रहे हैं तो इसकी कोई बाउंडरी नहीं है।

पार्टनर से रिश्ते को कैसे बनाएं मजूबत?

सीमा आनंद से शुभांकर मिश्रा ने पूछा कि, अचानक कुछ साल रहने के बाद पार्टनर में इंटरेस्ट लोगों का क्यों खत्म होने लगता है? इसके जवाब वो में कहती हैं कि, इंटीमिसी को को पार्नर के साथ एक्सप्लोर करना चाहिए। शादी के बाद अगर आप इसमें कुछ नया करते रहते हैं तो शादी के 40 साल बाद भी ये जुड़ाव रह सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए ना बोलना बहुत जरुरी है। अपने पार्टनर की मर्जी के बिना कोई भी जोर जबदस्ती नहीं करना चाहिए। हर मुद्दे पर खुलकर बात करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जेनजी सबसे कम इंटीमेट हो रहे हैं।

Exit mobile version