Viral Video: चलती हुई ट्रेन में अकसर सीट और टिकट को लेकर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं। इनके वीडियो भी खूब वायरल होते हैं। लेकिन ये वीडियो काफी हैरान करने वाला है। सोशल मीडिया पर कुछ नाबालिग बच्चों का वीडियो वायरल हो रहा है। वो चलती हुई ट्रेन में हुड़ंदग मचा रहे हैं। इसेक साथ ही जानलेवा स्टंट भी कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें ना तो अपनी जान की फिक्र है और ना ही अन्य लोगों की। इस वीडियो को बंगाल के खिदिरपुर रेलवे स्टेशन कोलकाता का बताया जा रहा है। बच्चों की हरकतों को देख लोगों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मांग की है।
चलती ट्रेन में नाबालिग बच्चों ने किए जानलेवा स्टंट
बच्चों के द्वारा ट्रेन के अंदर किया जा रहा जानलेवा स्टंट सोशल मीडिया पर Samyukta Jain नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट क्या गया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, कुछ नाबालिग बच्चे ट्रेन के अंदर पहले तो चैन खींचते हुए हुड़दंग मचा रहे हैं। इसके बाद वो चलती हुई रेल के बाहर लटकना और शोर मचाना शुरु कर देते हैं। इस दौरान एक यात्री उनकी हरकतों को कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है। बच्चें जिस तरह से ये जानलेवा स्टंट कर रहे हैं। उससे उनकी जान भी जा सकती है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि, इन बच्चो को कोई भी रेलवे कर्मचारी और अधिकारी रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है।
Viral Video देख यूजर्स ने की एक्शन की मांग
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 6 जनवरी को पोस्ट किया गया था। इस पर 2 लाख 86 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘इन सभी को योगी के ट्रीटमेंट की जरुरत है’। दूसरा लिखता है, ‘सीएम योगी की जरुरत है’। वहीं, कई सारे लोग तुरंत एक्शन की मांग कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
