Home Viral खबर Pakistani Girl Dance Viral Video: Deepika Padukone के सॉन्ग ‘अंग लगा दे’...

Pakistani Girl Dance Viral Video: Deepika Padukone के सॉन्ग ‘अंग लगा दे’ पर नाच रही लड़की की अदाएं कर देगी शॉक्ड, कमरिया हिलाकर उड़ाती दिखी गर्दा

Pakistani Girl Dance Viral Video: पाकिस्तानी लड़की दीपिका पादुकोण के गाने अंग लगा दें पर डांस करती हुई नजर आ रही है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे जमकर पसंद कर रहे हैं। आइए देखते हैं।

Pakistani Girl Dance Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Pakistani Girl Dance Viral Video

Pakistani Girl Dance Viral Video: बॉलीवुड की मस्तानी Deepika Padukone का गाना ‘अंग लगा दे’ तो आपको याद होगा जहां रणवीर सिंह के साथ उन्होंने अपनी अदाएं दिखाकर लोगों को दीवाना बना दिया था। इस गाने पर आपको इंटरनेट पर कई रील्स मिल जाएंगे लेकिन इस सब के बीच एक रील चर्चा में है जहां एक पाकिस्तानी लड़की भरी महफिल में जबरदस्त डांस करती हुई नजर आई। Pakistani Girl Dance Viral Video हालांकि पुराना है लेकिन यह एक बार फिर से वायरल हो रहा है। जहां लड़की के डांस को देखकर आपकी भी नजरें टिक जाएगी। अंग लगा दे पर इस लड़की की अदाएं हटके है।

पाकिस्तानी गर्ल डांस वायरल वीडियो में लड़की का कड़क डांस है खास

Pakistani Girl Dance Viral Video देखकर यह किसी समारोह का लग रहा है जहां और भी लोगों की मौजूदगी है। भरी महफिल में यह लड़की जिस कॉन्फिडेंस से डांस कर रही है वह देखकर आपको हैरानी हो सकती है दीपिका पादुकोण के गाने पर डांस कर रही पाकिस्तानी लड़की वीडियो की शुरुआत में लेटी हुई नजर आती है। उसके बाद वह Deepika Padukone के स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश करती है। एक से बढ़कर एक डांस स्टेप्स को वह कॉपी करती नजर आती है लेकिन यह धाकड़ परफॉर्मेंस चर्चा में है।

भरी महफिल में लड़की की अदाओं का चला Pakistani Girl Dance Viral Video में जादू

पाकिस्तानी गर्ल डांस वायरल वीडियो में लड़की लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप को स्टाइल करती हुई दिखी। वह वहां बैठे लोगों को दीवाना बना रही हैं और लोग इसे खूब एंजॉय कर रहे हैं।कमरिया हिला कर वह भरी महफिल में जिस तरह से डांस कर रही है वह लोगों के चेहरे पर स्माइल और इस बात को बखूबी बयां करने के लिए काफी है कि उसे किस कदर पसंद किया जा रहा है। natalia.calling इंस्टाग्राम से शेयर Pakistani Girl Dance Viral Video को 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिला है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ट्रोल करते हुए दिख रहे हैं और पाकिस्तानी गर्ल डांस वायरल वीडियो पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version