Home Viral खबर Pakistani Girl Dance Viral Video: Sushmita Sen के दिलबर गाने पर पाकिस्तानी...

Pakistani Girl Dance Viral Video: Sushmita Sen के दिलबर गाने पर पाकिस्तानी लड़कियों ने काटा गदर, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक

Pakistani Girl Dance Viral Video: सुष्मिता सेन के दिलबर गाने पर पाकिस्तानी लड़कियों का डांस देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कमेंट करने लगे हैं। यह वीडियो फिलहाल लोगों के बीच चर्चा में है। आइए देखते हैं।

Pakistani Girl Dance Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Pakistani Girl Dance Viral Video

Pakistani Girl Dance Viral Video: पाकिस्तान भले ही भारत से कितनी भी नफरत करता हो पर ये सच है कि वहां की पार्टी हो या कोई फंक्शन हिंदी गाने जरूर परफॉर्म किए जाते है। आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई पाकिस्तान का डांस Video Viral होता रहता है जिसमें वहां की अवाम हिंदी गानों पर थिरकती नजर आती है। हाल ही में एक Pakistani Girl Dance Viral Video सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे रीना हिन्दू नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में तीन से चार डांसर किसी महफिल नुमा जगह पर नाच रही है।

पाकिस्तानी गर्ल डांस वायरल वीडियो में हंगामा करती दिखी लड़कियां

Pakistani Girl Dance Viral Video में बैकग्राउंड में दिलबर दिलबर संग बज रहा है और कुछ मर्द हाथ में पैसे लिए खड़े है। बाकी की जनता जमीन पर बैठी और इन सबके बीच चारों डांस नाच रही है पर इस नाच में फूहड़पन और अश्लीलता भी काफी नजर आ रही है। जहां भी पाकिस्तान की बात आती है भारतीय यूजर्स कमेंट्स में धज्जियां न उड़ाए ऐसा तो हो नहीं सकता। इस वीडियो पर भी भारतीय यूजर्स ने खूब बवाल काटा है। हद का आलम ये है कि पाकिस्तानियों का इतना जमकर मजाक उड़ाया गया है कि अगर कोई पाकिस्तानी पढ़ ले तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाए।

यूजर्स लेने लगे Pakistani Girl Dance Viral Video को लेकर मजे

X पर जिस यूजर ने ये पाकिस्तानी गर्ल डांस वायरल वीडियो शेयर किया है उसने कैप्शन में लिखा है, “अच्छे मंच का इंतजाम इसलिए नहीं हो सका क्योंकि लड़कियों को पैसें भी देने थे , इसलिए लड़कियाँ रेत मिट्टी में ही डांस कर रही है।” साथ में हंसी वाली इमोजी भी शेयर की गई है। एक यूजर्स ने चार कदम आगे जाकर लिखा,” इनको पैसे देने के लिए भी पैसे भीख मांगकर लाए होंगे ये भिखारीस्तानी।” वहीं एक यूजर ने लिखा l,” पाकिस्तान की शान, बजट है धान, बस नाच का ध्यान।” डांसर के अश्लील डांस पर पैसे लुटाते पाकिस्तानियों को देखकर एक यूजर ने लिखा, ” ऐसे पैसे उड़ा रहे पाकिस्तान में तो इतनी गरीबी है पैसे को संभाल कर रखे।”

ये बात सही भी है कि पाकिस्तान की जनता बढ़ती गरीबी से बेहद त्रस्त है पर मनोरंजन के लिए इस तरह की फूहड़ता दिखाना बेहद शर्मनाक दिखाई पड़ रहा है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version