Patna Metro Viral Video: पटना मेट्रो स्टेशन को खुले हुए अभी ढंग से 4 दिन भी नहीं हुए हैं और यात्रियों ने तांडव मचाना शुरु कर दिया है। पटना मेट्रो स्टेशन पर जगह-जगह पान के लाल धब्बे देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही रीलबाजों का वायरस भी यहां पहुंच गया है। बिहार से आयी ये वीडियोज अब पटना को शर्मसार करवा रही हैं। इन्हें देखने के बाद अधिकतर यूजर्स का कहना है कि, दिल्ली क्या कम था जो पटना में भी ये सबकुछ शुरु हो गया है।
पटना मेट्रो की दीवारे पीक से हुई लाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले 6 अक्टूबर को मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का उद्घटना किया था।
ये अभी सिर्फ 4 किलो मीटर तक के लिए खोली गई है। 7 अक्टूबर से इसे सार्वजनिक रुप से ही खोल दिया गया था। लेकिन मेट्रो के खुलते ही यहां पर पान और तंबाकू की पीस से मेट्रो की दीवारे लाल हो गई हैं। इसका वी़डियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग यहां पर यात्रियों के द्वारा की जा रही गंदगी की वीडियो बना-बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। जिसकी वजह से बिहारवासी यूजर्स के निशाने पर आ रहे हैं।
Patna Metro Viral Video में शॉर्ट ड्रेस में लड़की ने बनाई रील
पटना में जैसे ही मेट्रो शुरु हुई वैसे ही रीलबाज लोग भी एक्टिंव हो गए। सोशल मीडिया पर एक लड़की का शॉर्ट स्कर्ट में रील बनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
इस दौरान यात्री उसे देख रहे हैं लेकिन कोई भी उसे रोकने या फिर टोकने की कोशिश नहीं कर रहा है। लड़की के ठुमकों को जब लोगों ने देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा वो इसे मुफ्त का मुजरा कहने लगे। युवती का ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है।