Prayagraj Video: प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर एक पत्नी ने अपने पति के खिलाफ जिस तरह से प्रदर्शन किया वह देखने के बाद निश्चित तौर पर हर कोई हैरान है। प्यार करने और जताने का तरीका तो आपने बहुत देखा होगा लेकिन रोष व्यक्त करने का यह तरीका देखकर शायद आप भी शॉक्ड रह जाए। पति से पीड़ित पत्नी ने जिस तरह से गुस्सा दिखाता वह देखकर लेडी देवदास के लिए आखिर आप क्या कहेंगे। x चैनल से शेयर किए गए Prayagraj Video में आप देख सकते हैं कि किस तरह लोगों की भीड़ के बीच महिला चिल्ला रही है। आखिर इस महिला के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह हाईवे पर गाड़ी के बोनेट पर बैठकर प्रदर्शन कर रही है।
Prayagraj Video में पत्नी इस तरह से पति के खिलाफ जताती दिखी रोष
प्रयागराज वीडियो की बात करें तो इसे लेकर कहा जा रहा है कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क के पास महिला रात में अपने पति के खिलाफ इस तरह से रोष व्यक्त करती हुई दिखी। 45 मिनट तक वहां आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि महिला गाड़ी के बोनट पर जाकर बैठ जाती थी। वह जोर-जोर से चिल्लाती थी और तब तक नहीं रुकी जब तक पुलिस नहीं पहुंची। पुलिस के सामने भी महिला अपने पति के खिलाफ आरोप पर आरोप लगा रही थी और रो रो कर सबसे अपनी व्यथा गा रही थी।
आखिर क्यों इस तरह व्यथा सुनाने पर मजबूर हुई प्रयागराज वीडियो में पत्नी
कहा जा रहा है कि महिला अपने पति पर यह आरोप लगाती है कि वाराणसी में उसकी पहले से पत्नी थी इसके बावजूद उसके पति ने उससे शादी की। जब महिला ने इस बारे में विरोध जताया तब पति ने उसके साथ मारपीट की। वह अपने पति से इस कदर खफा हुई कि सोमवार को देर रात हाईवे पर हंगामा करने पहुंच गई। Prayagraj Video को अलग-अलग प्लेटफार्म पर काफी शेयर किया जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि घर की समस्या घर में बैठकर सुलझा लेना चाहिए ना कि इस तरह आम लोगों को परेशान करना चाहिए। इस बारे में आगे की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।