Wednesday, March 19, 2025
HomeViral खबरRampur Viral Video: 'तोप नहीं हो'! पैसे निकालने आयी महिला के बेटे...

Rampur Viral Video: ‘तोप नहीं हो’! पैसे निकालने आयी महिला के बेटे की कैशियर ने की घनघोर बेइज्जती, देखें फिर कैसे लड़के ने अक्ल लगाई ठिकाने?

Date:

Related stories

Rampur Viral Video: यूपी के रामपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर Union Bank of India के कैशियर ने 5 लाख रुपए निकालने आयी महिला के बेटे के साथ गलत व्यवहार किया है। इस दौरान लड़के और बैंक कर्मचारी के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिली। इसके बाद लड़के ने वीडियो बनाकर मैनेजर के सामने बैंककर्मी की हरकत का खुलासा किया। अब यही रामपुर वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।

Union Bank of India के कैशियर ने पैसे निकालने आयी महिला के बेटे संग किया गलत व्यवहार

बैंक कैशियर और युवक के बीच हुई इस तीखी बहस और लड़ाई का Rampur Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Sachin Gupta नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “बैंक में 5 लाख रुपए निकालने एक महिला आई। सिक्योरिटी के लिहाज से बेटा भी साथ आया। कैशियर को इस पर आपत्ति हुई। कैशियर ने पैसा देने से मना कर दिया। मामला रामपुर, यूपी में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का है।”

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़के की मां लगातार बोल रही है कि, ये मेरा बेटा है और 5 लाख रुपए जैसी बड़ी रकम की सुरक्षा के लिए साथ लायी हूं। इस दौरान बैंक मैनेजर भी समझाता हुआ दिख रहा है। वीडियो में लड़का बार-बार बोल रहा है कि, ये मुझे हटा रहे थे। पिछली बार भी कैशियर ने ऐसा ही किया। लड़का अपनी मां के अकाउंट को ट्रांसफर कराने के लिए बोल रहा है। इस दौरान वह लगातार वीडियो बना रहा है। इसके बाद कैशियर लड़के से फोन छीनने की कोशिश करता है। इस दौरान युवक बैंक कर्मी को धमका भी रहा है और बोल रहा ‘तोप नहीं हो’।

Rampur Viral Video देख यूजर बोला -‘कर्मचारी को सस्पेंड कराओ’

Union Bank of India के कैशियर के बीच हुई तीखी बहस के वीडियो को एक्स पर 4 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 61000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं ,कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘इस कर्मचारी को सस्पेंड कराओ ये आदमी बैंक का नाम खराब करवा रहा।’ दूसरा लिखता है ‘ ये लोग अपने आप को बहुत बड़ा अफसर समझ लेता है।’ तीसरा लिखता है, ‘क्या आपने कर्मचारी कस्टमर के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं? बहुत ही घटिया बैंक है।’

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories