Sunday, March 16, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेश'मैंने सेक्स भी किया..,' Manav Sharma Suicide Case के बीच पत्नी निकिता...

‘मैंने सेक्स भी किया..,’ Manav Sharma Suicide Case के बीच पत्नी निकिता का बड़ा कबूलनामा; TCS मैनेजर के परिजनों की तारीफ में बांधे पुल; देखें Video

Date:

Related stories

Manav Sharma Suicide Case: जांच और आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच मानव शर्मा सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियों का विषय बना है जिसमें मानव शर्मा की पत्नी निकिता बड़ा कबूलनामा करती नजर आ रही है। निकिता कहती है कि “मैनें सेक्स भी किया। मैंने मानव को अभिषेक के बारे में शादी से पहले बताया था, लेकिन ये नहीं बताया था कि सेक्स हुआ है।” Manav Sharma Suicide Case के बीच सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा ये वीडियो, आत्महत्या के पहले शूट किया गया है। मृतक TCS मैनेजर की पत्नी ने इसके अलावा बड़ा कबूलनामा करते हुए मानव शर्मा के परिजनों की तारीफ में पुल बांधे हैं।

Manav Sharma Suicide Case के बीच पत्नी निकिता का बड़ा कबूलनामा

सुर्खियां बटोर रहे मानव शर्मा सुसाइड केस के बीच मृतक की पत्नी निकिता का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है। Video में निकिता बड़ा कबूलनामा करते हुए कहती है कि “मैनें सेक्स भी किया। मैंने मानव को अभिषेक के बारे में शादी से पहले बताया था, लेकिन ये नहीं बताया था कि सेक्स हुआ है। ये बात शादी के बाद बताया, वो भी उसके कई बार पूछने पर। क्योंकि, मैं डर गई की कहीं मानव को खो ना दूं। उसके लाइफ में आते ही मैंने सबसे सारे संपर्क खत्म कर लिए। मुझे पता है मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं। मानव को झूठ बोला, नहीं बताया। लेकिन मैंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया ,ताकि हमारी शादी पर कोई फर्क न पड़े। हमारी शादी न टूट जाए इसीलिए मैं चुप रही। इतना होने के बावजूद मानव ने मुझे कभी हार्म नहीं किया।”

निकिता आगे कहती है कि “मुझ पर मानव ने कभी हाथ नहीं उठाया। मैं उसे बहुत प्यार करती हूं गलती के बदले मुझे जो भी सजा देगा, वो मुझे मंजूर है। उसके बार-बार पूछने पर भी न बताके मैंने बहुत बड़ी गलती की है। लेकिन वो मेरा पास्ट था। मानव के साथ रहते हुए मैंने कभी किसी लड़के को देखा तक नहीं है और नाही किसी को अब लाना चाहती हूं। मैंने सब कुछ मानव को बता दिया और मुझे अपनी गलती महसूस हो रही है।

निकिता ने मृतक मानव शर्मा के परिजनों की तारीफ में बांधे पुल

टीसीएस मैनेजर के पिता और अपने ससुर को लेकर निकिता कहती हैं कि “जब शादी की बात शुरू हुई तो मानव के पापा ने हमसे कोई दहेज नहीं मांगा। उन्होंने किसी भी तरह की कोई डिमांड नहीं की। सब बहुत अच्छे लोग हैं, बस मैं ही लायक नहीं हूं। अगर मुझे कुछ भी होता है, तो इसमें किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। मैं जो भी करूंगी सब अपनी मर्जी से करूंगी। आई एम सॉरी मानव, मैं गलत थी।” भारत समाचार के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी किया गा ये वीडियो Manav Sharma Suicide Case में नया मोड़ लाता नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि निकिता ने ये वीडियो मानव के सुसाइड करने से पहले रिकॉर्ड किया है।

नोट– डीएनपी इंडिया/लेखक वीडियो की किसी भी प्रकार से पुष्टि या समर्थन नहीं करता है। ये खबर वीडियो में दिए बयान और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर लिखी गई है। सनद रहे कि वीडियो के कुछ अंश आपको विचलित कर सकते हैं। इसलिए विवेक से काम लें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories