Manav Sharma Suicide Case: नए खुलासे, नए-नए आरोप और अपने-अपने हिस्से की सफाई, ये सभी पहलु जुड़े हैं मानव शर्मा सुसाइड केस से। दरअसल, TCS मैनेजर के सुसाइड करने के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। बीते कल मृतक युवक के पिता ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कई बातों का जिक्र किया था। वहीं अब टीसीएस मैनेजर की बहन ने गंभीर आरोप लगाते हुए Manav Sharma Suicide Case को नया मोड़ दिया है। मृतक युवक द्वारा दिए बयान के बाद हो-हल्ला मचा है और चर्चाओं का बाजार है। आगरा से लेकर मुंबई तक सुर्खियां बटोर रहे इस प्रकरण में मृतक की बहन ने क्या नए खुलासे किए हैं उसके बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।
Manav Sharma Suicide Case में नया मोड!
मानव शर्मा सुसाइड केस में नया मोड़ लाते हुए मृतक की बहन आकांक्षा ने कहा है कि “पहले तो हमें लगा कि उसने (मानव शर्मा) भावनाओं में बहकर आत्महत्या कर ली है। लेकिन जब हमने उसका फोन चेक किया तो पता चला कि उसे उकसाया गया था कि वह (मानव की पत्नी) आसानी से तलाक स्वीकार नहीं करेगी। मैं कभी-कभी मानव की पत्नी से बात करती थी। वह किसी को भी बुला सकती थी और मानव की जान बचा सकती थी। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारी तरह कोई और किसी अपने को खोए।” Manav Sharma Suicide Case में मृतक की बहन द्वारा दिया गया ये बयान कई नए सवालों को जन्म दे रहा है।
मानव शर्मा सुसाइड केस में सामने आए कई पक्ष!
टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा के पिता ने भी अपने हिस्से का पत्र रखकर मानव शर्मा सुसाइड केस का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे जनवरी 2024 में शादी की बंधन में बंधे मानव और निकिता के बीच तल्खियां आईं और रिश्ता खराब हुआ। मृतक युवक की पत्नी निकिता ने भी अपने पास्ट का जिक्र कर लोगों से उनकी बात सुनने की अपील की थी। इसी क्रम में अब Manav Sharma Suicide Case में मृतक की बहन का बयान भी सामने आ गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच के पश्चात ही स्थिति स्पष्ट होगी और मानव शर्मा सुसाइड केस का खुलासा होगा।