Home Viral खबर Rewa Viral Video: ’15 मिनट में…’ हिंदू-मुस्लिम पर विवादित रील बनाकर क्यों...

Rewa Viral Video: ’15 मिनट में…’ हिंदू-मुस्लिम पर विवादित रील बनाकर क्यों फंसी MBA गर्ल? जेल जाने की आई नौबत तो लिया यू-टर्न

Rewa Viral Video: अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा दिए गए विवादित बयान 15 मिनट में लिप्सिंग कर चर्चा में आई MBA वायरल गर्ल। आइए देखते हैं क्या है रीवा वायरल वीडियो में खास जो है फिलहाल चर्चा में।

0
Rewa Viral Video
Photo Credit- X Grab From @ProfSudhaanshu Rewa Viral Video

Rewa Viral Video: रीवा की MBA गर्ल सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई। दरअसल विवादित Reel शेयर करने के बाद उसकी मुसीबतें बढ़ने लगी। बात इस हद तक पड़ गई कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली लड़की के खिलाफ ABVP ने शिकायत दर्ज करवाई और यह चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं मामले को गर्माते हुए देख खुद रीवा वायरल वीडियो को लेकर लड़की Alfiya Khan ने माफी की मांग की है। Rewa Viral Video फिलहाल काफी चर्चा में है जिसमें वह एक जगह पर फेंक देंगे काटकर और अकबरुद्दीन ओवैसी ओवैसी के 15 मिनट पर लिप्सिंग कर चर्चा में आ गई। सोशल मीडिया पर फिलहाल लड़की को लेकर विवाद जारी है और उन्हें गिरफ्तार करने की भी मांग की जा रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Rewa Viral Video में क्यों लड़की को देख हुआ हंगामा

@ProfSudhaanshu X से शेयर रीवा वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं की असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में एक बयान पर MBA गर्ल रील शेयर करते हुई दिख रही है जिसमें वह 15 मिनट… पर लिपसिंग करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान अल्फिया खान नाम की छात्रा स्कूल ड्रेस में नजर आ रही है लेकिन चेहरे पर स्वैग साफ नजर आ रहा है। हालांकि इस Rewa Viral Video को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर कर एमबीए करने वाली इस लड़की को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।

Rewa Viral Video के बाद MBA गर्ल ने की माफी की मांग

रीवा वायरल वीडियो के बाद Alfiya Khan ने खुद इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर कर माफी की मांग करती हुई नजर आई। इस दौरान वह कहती है कि “किसी भी हिंदू भाई बहन को ठेस पहुंचाने का उनका कोई मकसद नहीं था। मेरी एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही थी। इस वीडियो में ऐसा दिख ही रहा है कि मैं बहुत भड़काऊ पोस्ट कर रही हूं। जातिवाद कर रही हूं या किसी भी धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही हूं लेकिन ऐसा नहीं है। अगर किसी को भी दिल को ठेस पहुंची है तो उसके लिए बहुत-बहुत क्षमा प्रार्थी हूं। मैं आगे से ध्यान रखूंगी कि ऐसी वीडियो नहीं बनाऊंगी।” इसके अलावा लड़की ने कहा कि वह इस वीडियो को डिलीट कर चुकी है लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है।

हालांकि सोशल मीडिया पर Rewa Viral Video काफी चर्चा में है और कहा जा रहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिकायत दर्ज कर Alfiya Khan की गिरफ्तारी की मांग की है।

Exit mobile version