Rishikesh Viral Video: शादी को स्पेशल बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन नई-नई तरह की चीजें करते हैं। लेकिन कभी-कभी हद से ज्यादा किए गए एक्सपेरिमेंट भारी पड़ जाते हैं। उत्तराखंड के ऋषिकेश में शादी कर रहे कपल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां पर दूल्हा और दुल्हन ने खुले में शादी करने का फैसला लिया। इसके बाद बंदर ने आकर इस तरह से तांडव किया कि, बेचारे चाहकर भी कुछ नहीं कर सके। बंदर ने रस्मों से लेकर खाने तक में खास एंट्री से सभी को चौंका दिया। सोशल मीडिया पर अब इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ऋषिकेश में शादी कर रहे कपल को बंदर ने किया परेशान
इस ऋषिकेश वायरल वीडियो को brut.india ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कपल अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए ऋषिकेश नदी किनारे शादी करने पहुंचा।
देखें वीडियो
शादी की रस्में चल ही रही थीं, तभी वहां पर एक बंदर आया। पहले तो उसने छलांग लगाकर दूल्हा और दुल्हन सहित पंडित जी को परेशान कर दिया। इसके बाद बंदर खाने पर धावा बोल देता है। इस दौरान वो बिन बुलाए मेहमान की तरह आ कर पूरे शादी समारोह में उत्पात मचाने लग जाता है। इस दौरान बंदर को कोई रोकने की भी कोशिश नहीं करता है। बंदर का ये फनी एक्शन और रिएक्शन कैमरे में कैद हो जाते हैं। अब यही सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान खींच रहे हैं।
Rishikesh Viral Video यूजर्स को आ रहा पसंद
शादी में पहुंचे इस क्यूट बंदर के वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 22 दिसंबर को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर हजारों लाइक्स के साथ तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘इसने तो शादी को ही यादगार बना दिया है।’ दूसरा लिखता है, ‘इसे बस खाने और प्यार की जरुरत है। तीसरा लिखता है, ‘वाओ बजरंगबली का आशीर्वाद मिल गया।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






