Home Viral खबर Rohtak Viral Video: बास्केटबॉल पोल बना नेशनल प्लेयर का काल, प्रैक्टिस करते...

Rohtak Viral Video: बास्केटबॉल पोल बना नेशनल प्लेयर का काल, प्रैक्टिस करते हुए छाती में घूसा लोहे का खंभा, घटना का वीडियो डरा रहा

Rohtak Viral Video: बास्केटबॉल पोल टूटने से नेशनल प्लेटर हार्दिक राठी की मौत हो गई है। इस घटना का वायरल वीडियो मन को विचलित कर रहा है। हार्दिक की दर्दनाक मौत प्रैक्टिस करते हुए हुई है। हरियाणा के रोहत में घटि इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rohtak Viral Video
Rohtak Viral Video: Picture Credit: Sachin Gupta x

Rohtak Viral Video: सोशल मीडिया पर हरियाणा के रोहतक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां पर हार्दिक राठी नाम का नेशनल प्लेयर बास्केटबॉल की प्रैक्टिस कर रहा था। लेकिन तभी अचानक से लोहे का पोल टूटकर उसकी छाती में घुस गया। ये घटना इतनी खौफनाक थी कि, 17 साल के प्लेयर की तुरंत ही मौत हो गई। इस घटना का विचलित करने वाला सीसीटीवी फुटेज अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। होनहार हार्दिक की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को हिला दिया है।

बास्केटबॉल पोल ने ली नेशनल प्लेयर की जान

बास्केटबॉल पोल के टूटकर गिरने का वायरल वीडियो एक्स पर Sachin Gupta नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इसेक साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “हरियाणा – रोहतक में बास्केटबॉल पोल गिरने से नेशनल प्लेयर हार्दिक की मौत हो गई !! 4 साल पहले कांग्रेस MP दीपेंद्र हुड्डा ने 11 लाख रुपए दिए थे, लेकिन इस स्टेडियम की मेंटिनेंस नहीं हो सकी। 3 महीने पहले स्थानीय लोग CM नायब सैनी से भी मिले थे।” इस दर्दनाक मौत के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, जैसे ही हार्दिक बास्केटबॉल के पोल पर प्रैक्टिस के लिए लटकता है वैसे ही वो टूटकर उसकी छाती में घुस जाता है।

देखें वीडियो

आस-पास मौजूद खिलाड़ी वहां पर आते हैं। हार्दिक राठी की जान अस्पताल ले जाने के बाद भी नहीं बच सकी है। मृतक हार्दिक के साथ ये हादसा मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे हुआ था। हार्दिक की मौत कारण सिर में लगी गहरी चोट बताया जा रहा है।

Rohtak Viral Video डरा रहा

हार्दिक राठी देश के एक बेहद होनहार उभरता हुआ नेशनल प्लेयर था। हार्दिक ने कई सारे सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। हार्दिक ने तीन जूनियर नेशनल के साथ एक यूथ नेशनल कॉम्पिटिशन भी खेला है। लेकिन अफसोस हार्दिक होशियार सिंह खेल स्टेडियम में हुए इस हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई है। हार्दिक के निधन से परिवार और फैंस पूरी तरह से टूट चुके हैं। इस घटना का रोहतक वायरल वीडियो काफी विचलित और डरा देने वाला है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version