Saturday, April 26, 2025
HomeViral खबरSatna Viral Video: रेलवे कर्मचारी की छाती पर चढ़कर बीवी बरसाती रही...

Satna Viral Video: रेलवे कर्मचारी की छाती पर चढ़कर बीवी बरसाती रही बेतहाशा थप्पड़, बेशर्मी से देखते रहे सास और साला

Date:

Related stories

Satna Viral Video: पति पर बेतहाशा थप्पड़ बरसाने वाली पत्नी का मामला पुलिस तक पहुंच गया है। लेकिन उसकी पिटाई के वीडियो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाय हुए हैं। हालंकि पति को पीटने वाली बीवी लगातार माफी मांग रही है। लेकिन लोको पायलट पति ने इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है। पत्नी पीड़ित का आदमी रेलवे में लोको पायलट है। उसका नाम लोकेश है। वहीं, उसकी पिटाई करने वाली बीवी का नाम हर्षिता है। मध्य प्रदेश के रेलवे कर्मचारी की पिटाई का पहला वीडियो 20 मार्च को वायरल हुआ था। जिसके बाद ये पुलिस तक पहुंच गया। अब लोको पयलट की पिटाई का दूसरा वीडियो सामने आया है। जिसमें उसकी बीवी छाती पर चढ़कर पीट रही है।

रेलवे कर्मचारी की पिटाई का दूसरा वीडियो वायरल

इस नई पिटाई के Satna Viral Video को MenToo नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, लोकेश की छाती पर उसकी बीवी हर्षिता बैठी हुई है और उसे जमकर पीट रही है। महिला एक के बाद एक करके कई थप्पड़ बरसा रही है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि, दामाद को वहां पर मौजूद उसकी सास और साला नहीं बचा रहे हैं। जिस तरह से रेलवे कर्मचारी को उसकी बीवी ने बेड पर गिराकर पीटा है, उसे देखकर लोगों की रुह कांप रही है।

पति की पिटाई के बाद लोको पायलट की पत्नी ने मांगी माफी

आपको बता दें, लोको पायलट को पीटने वाली उसकी बीवी का वीडियो जब वायरल हुआ तो उसने सामने आकर बयान दिया।

Watch Video

महिला ने कहा कि, पहली बार पति को मारा है। मैं उनके साथ ही रहना चाहती हूं, मैं उनसे माफी मांगना चाहती हूं। इस दौरान लोकेशन की पत्नी अपनी गलती भी मानती हुई दिखी। हर्षिता के माफी मांगने के वीडियो के बाद अब अचानक से उसकी पिटाई का दूसरा वीडियो वायरल होने लगा। इस वीडियो को Rakesh barupal नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

लोको पायलट की पिटाई को देख क्या बोले यूजर्स?

रेलवे कर्मचारी की पिटाई के इस सतना वायरल वीडियो को 3 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 20 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “इस औरत को तुरंत अरेस्ट करो”। दूसरा लिखता है, “हमारी न्याय व्यवस्था एक शतुरमुर्ग की तरह है जो पुरुष के मामले में अपनी गर्दन रेत में घुसा लेता है और वहम पालता है कि कोई परेशानी ही नहीं सब ठीक है ।” तीसरा लिखता है, “इनके लिए कोई कानून नहीं है।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories