Saturday, April 26, 2025
HomeViral खबरViral Video: प्लानिंग के साथ तेंदुए ने पालतू कुत्ते पर किया खूंखार...

Viral Video: प्लानिंग के साथ तेंदुए ने पालतू कुत्ते पर किया खूंखार अटैक, शातिर कातिल के शिकार पर मालिक रह गया बदहवास

Date:

Related stories

Viral Video: उत्तर पश्चिमी भारत में तेंदुए काफी अच्छी संख्या में पाए जाते है और ये एक ताकतवर शातिर शिकारी भी माने जाते है । उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड के कई इलाकों में इनका वर्चस्व चलता है और अक्सर देखा गया है कि ये शातिर शिकारी अपने शिकार की खोज में इंसानी बस्तियों को तरफ आ जाते है। जंगल के आसपास के गांवों में तेंदुए को मवेशियों के रूप में आसान शिकार मिल जाते है तो ये अब घरों के आसपास तक दस्तक देने लगे है। हाल ही में एक Video सोशल मीडिया पर काफी Viral हो रहा है जिसमें एक तेंदुआ मकान की पहली छत तक जा पहुंचा और घर के दरवाजे के बाहर बैठे कुत्ते को अपना निशाना बनाया।

वायरल वीडियो में शिकारी तेंदुए ने कुत्ते पर किया ताबड़तोड़ प्रहार

कहना गलत नहीं होगा कि इंसान को बढ़ती आबादी की वजह से जंगल सिकुड़ते जा रहे है और अक्सर शिकार की तलाश में तेंदुए जैसे शिकारी का सामना इंसान से हो जाता है। Viral Video में देखा जा सकता है कि दबे पांव तेंदुआ कुछ वक्त तक कुत्ते के पास खड़ा रहा पर नींद का मजा लेते हुए पालतू कुत्ते को इस बात की भनक तक नहीं पड़ी थी कि उसके ऊपर मौत मंडरा रही है। तेंदुआ ने अपनी सारी प्लानिंग के बाद कुत्ते के ऊपर झपट्टा मारा और उसकी गर्दन दबोच ली। जब तक कुत्ते को इस हमले का पता लगता वो तेंदुए का शिकार बन चुका था। कुछ की सेकंड में तेंदुए ने अपने शिकार पर कब्जा किया और उसे सीढ़ियों से घसीटते हुए ले गया।

Viral Video में तेंदुए ने इस तरह दिया कुत्ते के मालिक को चकमा

वायरल वीडियो में कुत्ते के मालिक को जब तक पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा जा सकता है कि कुत्ते के मालिक बदहवासी से दरवाजा पीट रहे है पर तक तक तेंदुआ अपना काम कर चुका था। तेंदुआ अपने शिकार को गर्दन पर वार करके उसे जकड़ लेता है जिससे उसके शिकार की सांस की नली टूट जाती है। जब शिकार ढेर हो जाता है तो ये उसे आसानी से अपनी ताकत के दम पर घसीटते हुए ले जाता है। हाल ही में तेंदुए के इंसानों पर अटैक के मामलों में भी काफी बढौतरी देखी गई है जिसमें कई तेंदुए आदमखोर बन गए। इसके बाद वन विभाग ने बड़ी मशक्कत से इन्हें पकड़ा और कुछ को जान से मारना पड़ा ताकि उनका आतंक खत्म किया जा सके।

@TheBrutalNature x से शेयर Viral Video को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories