Firozabad Viral Video: फिरोजाबाद सरकारी अस्पताल से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आ रहा है जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर आपका भी खून खौल उठेगा। यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती नर्स जिस तरह से बुखार से पीड़ित बच्ची के परिवार के साथ लड़ाई के लिए उतर गई वह देख सोशल मीडिया यूजर्स का पारा गरम हो गया है। इस Video को @dbabuadvocate x चैनल से शेयर करते हुए कैप्शन में पूरी जानकारी दी गई। इसके साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ, यूपी के चीफ सेक्रेटरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया गया है। आइए देखते हैं फिरोजाबाद वायरल वीडियो में क्या है जिसने लोगों को हैरान कर दिया।
Firozabad Viral Video में मरीज को देखने की बजाय गप्पेबाजी करती दिखीं नर्स
जहां तक फिरोजाबाद वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि जिला के सरकारी अस्पताल में एक नर्स बुखार से तप रही बच्ची के परिवार के साथ बहस करने लगी। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि पीड़ित के परिवार से शख्स यह कहते हुए नजर आता है कि “मैं बैंक में हूं आपसे ज्यादा पढ़ा लिखा हूं। आपसे ज्यादा पैसे कमाता हूं।” वहीं Viral Video महिला नर्स यह कहती हुई दिखती है कि तुमने मुझे गाली दी है। इस पर पीड़ित परिवार का शख्स यह कहते नजर आ रहा है कि आप झूठ रही है आप सब स्टाफ पंचायत में लगी हुई थी।
फिरोजाबाद वायरल वीडियो में अपने किए पर नहीं दिखा नर्स को शर्म
वहीं Firozabad Viral Video में आगे सुना जा सकता है कि जब पीड़ित परिवार यह वीडियो बनाने लगा तब नर्स धमकी देते हुए वीडियो बनाने लगती है। इस दौरान नर्स को अपने किए पर जरा भी शर्मिंदा नजर नहीं आ रहा है। वह जोर-जोर से चिल्ला कर पीड़ित परिवार को धमकी देती हुई दिखाई देती है। यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि वह मरीज को देखने की बजाय बातचीत करने में मस्त थी। ऐसे में वीडियो में यह भी दिखाया जाता है कि कैसे बुखार से पीड़ित बच्ची एक महिला के गोद में लेटी हुई है। कहा जा रहा है कि बुखार से वह उल्टी भी करने लगी।
Viral Video पर एक्शन की मांग कर रहे यूजर्स
X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का पारा गरम हो गया है। इस पर अब तक 85000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग एक्शन की मांग करते दिख रहे हैं।