Monday, December 9, 2024
HomeViral खबरSofia Ansari ने 'यू आर वेरी ब्यूटीफुल ' का मतलब Bhojpuri Song...

Sofia Ansari ने ‘यू आर वेरी ब्यूटीफुल ‘ का मतलब Bhojpuri Song ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू..’ से बखूबी समझाया, देखें वीडियो

Date:

Related stories

Sofia Ansari Viral Video: सोफिया अंसारी एक ऐसी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम (Instagram) पर किसी सेलिब्रेटी की तरह फॉलो किया जाता है। सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) के इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है। ये अपने बोल्ड डांस और अतंरगी कपड़ों की वजह से पसंद भी की जाती हैं और ट्रोल भी की जाती हैं। सोफिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, वह भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू..’ पर डांस कर रही और समझा रही हैं कि, अंग्रेजी के ‘यू आर वेरी ब्यूटीफुल ‘ का मतलब भोजपुरी में क्या होता है?

Sofia Ansari ने Bhojpuri Song ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू..’पर किया डांस

सोफिया अंसारी के इस वायरल वीडियो (Sofia Ansari Viral Video) को KK NEHRA नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, सोफिया ने लाल कलर की एक शॉर्ट कुर्ती पहनी हुई है और भोजपुरी गाने (Bhojpuri Song) पर डांस कर रही हैं। गाने की शुरुआत में वह बता भी रही हैं कि, अंग्रेजी में खूबसूरत को वेरी ब्यूटीफुल कहा जाता और भोजपुरी में ‘गुलाब जइसन खिलल बाड़ू..’ कहा जाता है। नीलकमल सिंह के इस सुपरहिट गाने पर सोफिया अंसारी बहुत ही जबरदस्त डांस कर रही हैं। उनके डांस स्टेप्स यूजर्स का ध्यान खींच रहे हैं। सोफिया ने अपनी अदाओं और एक्स्प्रेशन से फैंस का दिल जीत लिया है।

Sofia Ansari Viral Video को फैंस कर रहे पसंद

सोफिया अंसारी के वायरल वीडियो (Sofia Ansari Viral Video) को KK NEHRA एक्स अकाउंट पर 27 नवंबर को अपलोड किया गया था। इस (Viral Video) पर अब तक 2 लाख 13 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, क्या बात है सोफिया ने तो पानी में आग लगा दी। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “मुझे ये और उर्फी जावेद बहुत सुंदर लगती हैं”।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories