Sofik Viral Video: गूगल पर अचानक से सोफिक एसके वायरल वीडियो लिंक सर्चिंग बढ़ गई है। जिसकी वजह से ये सुबह से ही टॉप ट्रेंडिंग पर बना हुआ है। अचानक से वायरल हुए बंगाली इन्फ्लूएंसर को सर्च कर रहे हैं। वो उसके निजी पलों के 7 मिनट से ज्यादा के वीडियो को देखना चाहते हैं। ऐसे में काफी लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि, आखिर ये लड़का कौन है? जिसने सोशल मीडिया को हिलाया हुआ है। आज हम आपको सोफिक एस और उसके वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं।
Sofik Viral Video से गूगल हिलाने वाला सोफिक एस क्यों हुआ वायरल?
आपको बता दें, ऐसा बहुत ही कम होता है जब किसी लड़के का एमएमएस सोशल मीडिया पर इस तरह से वायरल हो।
देखें वीडियो
सोफिक एस बंगाल का रहने वाला लड़का है। वो यूट्यूबर और इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाता है। जिसकी वजह से उनकी पहचान एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तौर पर है। सोफिक कई बंगाली शो में दिख चुके हैं। ऐसे में उनका गर्लफ्रेंड दोस्तू सोनाली के साथ एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड को किस कर रहे हैं और उन्हें जकड़े हुए हैं। जैसे ही सोफिक एस के फैंस तक ये वीडियो पहुंचा वो इस पर प्रतिक्रियाएं देने लगे। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया और गूगल पर सोफिक एस वायरल वीडियो लिंक पर सर्चिंग बढ़ गई है।
सोफिक एस वायरल वीडियो लिंक असली या नकली
कई सारे लोगों के निजी पलों का एमएमएस अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। इन्हें देखने के बाद यूजर्स प्रतिक्रियाएं भी देते हैं। तो वहीं, कुछ मामलों में ये डीप फेक एआई से बने हुए निकलते हैं। सोफिक का ये वीडियो असली है या नकली है। इस बात को लेकर भी फैंस के बीच काफी बहस छिड़ी हुई है। फिलहाल अभी तक बंगाली इन्फ्लूएंसर की तरफ से इस आपत्तिजनक वीडियो को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।






