The Great Indian Kapil Show Season 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। दर्शकों का इस शो को भरपूर प्यार मिल रहा है। हर शनिवार रात 8 बजे ये आता है। जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ अपने गेस्ट के साथ जनता को गुदगुदाते हैं। लेकिन अब ये शो विवादों में घिरता दिख रहा है। दरअसल , Kiku Sharda और Krushna Abhishek की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दोनों कॉमेडियन लड़ते हुए दिख रहे हैं।
The Great Indian Kapil Show Season 3 में हुआ विवाद
वीडियो में कीकू शारदा की आवाज बहुत तेज है वो अपना काम करने के लिए बोल रहे हैं, वहीं, अभिषेक कृष्णा कीकू को आवाज नीचे करने को बोलते हैं। इस दौरान सेट पर कई सारे लोग मौजूद हैं।
Watch Video
इन दोनों को कोई भी चुप नहीं करा रहा है। Kiku Sharda और Krushna Abhishek की लड़ाई के वायरल वीडियो को जब लोगों ने देखा तो अधिकतर इसे टीआरपी स्टंट बताने लगे हैँ। फिलहाल अभी तक इस फाइट की सच्चाई सामने नहीं आ सकी है। लेकिन कीकू शारदा का रिएक्शन जरुर वायरल हो रहा है।
Kiku Sharda और Krushna Abhishek लड़ाई पर क्या बोले ?
The Great Indian Kapil Show Season 3 की सेट पर हुई लड़ाई के बारे में जब Kiku Sharda और Krushna Abhishek से पूछा गया तो कृष्णा ने तो कोई रिएक्शन नहीं दिया। लेकिन कीकू शारदा ने इस लड़ाई के वायरल वीडियो पर रिएक्ट करने से ही मना कर दिया है। फिलहाल अभी तक शो के होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी अपनी टीम मेम्बर्स की फाइट पर कोई कमेंट नहीं किया है। फिलहाल शनिवार को आने वाले एपिसोड का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।