U.P Viral Video: उत्तर प्रदेश के भानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर मामूली सी बात पर कैब ड्राइवर को एक महिला बुरी तरह से पीटती दिखी है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि, छोटी सी टक्कर लग जाने के कारण महिला आग बबूला हो गई और उसने आदमी को पीट दिया। अब यही वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। जब महिला कैब ड्राइवर को पीट रही होती है तो वहां, पर मौजूद तमाम सारे आदमी बस देख रहे हैं, उसे कोई बचा नहीं रहा है। तभी वहां पर एक लड़की आती है और युवक को बचाती है।
महिला ने कैब ड्राइवर को जमकर पीटा
कैब ड्राइवर की पिटाई का ये U.P Viral Video सोशल मीडिया पर Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से 30 अगस्त को अपलोड किया गया है।
Watch Video
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला गुस्से में कैब ड्राइवर पर हेलमेट बरसा रही है। इस दौरान वो रो रहा है। लेकिन महिला रुकने के मूड में नहीं है। वो बीच सड़क पर युवक को पीट रही है। वीडियो के कैप्शन की मानें तो टक्कर हादसे के कारण महिला गुस्से में लाल हो गई। महिला की पिटाई से युवक बेबस नजर आ रहा है तभी, वहां पर एक लड़की आती है और महिला को रोकती है। इसके बाद युवक वहां से कैब लेकर चला जाता है। इस दौरान महिला चिल्लाती रह जाती है।
U.P Viral Video देख यूजर्स को आया महिला पर गुस्सा
महिला के द्वारा कैब ड्राइवर की इतनी भयंकर पिटाई को जब यूजर्स ने देखा तो गुस्से से लाल हो गए। इस वीडियो पर 17 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘औरतों का खौफ है कोई कानून नहीं है।’ दूसरा लिखता है, ‘देखो भैया, एक्सीडेंट मामूली था लेकिन मैडम का ड्रामा पूरा फिल्मी लेवल का निकल गया।
तीसरा लिखता है, ‘महिला होने का फायदा उठा रही है।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।