Wednesday, February 12, 2025
HomeViral खबरUdit Narayan के Kiss विवाद के बीच Kapil Sharma संग इस Video...

Udit Narayan के Kiss विवाद के बीच Kapil Sharma संग इस Video को देख लोग बोले बेशर्म, देखें क्यों यूजर्स को आई Samay Raina की याद

Date:

Related stories

Udit Narayan: उदित नारायण का एक वीडियो बीते दिन काफी वायरल हुआ जहां वह लड़की फैन को सरेआम किस करते हुए नजर आए। इस Video को देखने के बाद यूजर्स जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं लेकिन इसके बीच उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे लेकर लोग चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं। इस सबके बीच आखिर क्यों Kapil Sharma के साथ एक Video ने बवाल मचा दिया है और इसे देखने के बाद लोगों को समय रैना की याद आ गई है। आइए देखते हैं इस वीडियो को जिसमें Udit Narayan कपिल शर्मा के शो में कुमार सानू के साथ पहुंचे हैं।

Udit Narayan Kumar Sanu संग करते दिखे Kapil Sharma के सामने मजाक

दरअसल इस थ्रोबैक वीडियो में कपिल शर्मा के साथ मस्ती मजाक का फुल ऑन माहौल चल रहा है। इस दौरान उदित नारायण कुमार सानू की फजीहत करते हुए दिखे हैं। इस दौरान वह फुल मस्ती में होते हैं और वह कहते हैं, “कुमार सानू मेरा बहुत नकल करता है अभी जो ड्राइवर मेरे पास है वही इसे भी चाहिए। तो मैंने सोचा कि कहीं इसकी नजर मेरी बीवी पर ना चला जाए। इस पर कुमार सानू कहते हैं कि बहुत बड़ा सोच है आसाराम बापू का भी यही सोच है। वहीं Video में दिखाया जाता है कि Udit Narayan अर्चना पूरन सिंह से भी चुटकी लेते हुए नजर आते हैं वह कहते हैं, “मैं आपका फैन तब से हूं। आप मोटी होती जा रही हैं। थोड़ा गड़बड़ है। इसीलिए कुमार सानू को बहुत पसंद है।

Udit Narayan को लेकर लोग कहने लगे Samay Raina से ये बात

इतना ही नहीं Kapil Sharma वीडियो में आप देखेंगे कि उदित नारायण कुमार सानू की जमकर चुटकी ले रहे हैं और वह कहते हैं कि कुमार सानू यहां बैठा हुआ है। अलका याग्निक सोच रही होंगी कि मैं यहां क्यों नहीं हूं। इस दौरान इशारों इशारों में Udit Narayan अलका याग्निक और कुमार सानू के रिश्ते पर भी मजाक करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं इस Video को देखने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “उदित नारायण सबके सामने डार्क थे कौन समय रैना।” वहीं वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा Udit Narayan जी को लेटेंट में बुलाओ समय भाई तो एक यूजर ने कहा ब्रो Samay Raina था पहले।

Video को ताबड़तोड़ लोग पसंद कर रहे हैं और उदित नारायण को ट्रोल करने में पीछे नहीं हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories