Unnao Viral Video: एक बाप की बेबसी उस समय निश्चित तौर पर झलक कर सामने आती है जब उसके ही सामने उसकी बेटी लापता हो जाती है। उन्नाव वायरल वीडियो को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां एक बेसहारा पिता अपनी लापता बेटी को खोजने के लिए पुलिस के सामने जिस तरह से अपनी व्यथा सुनाते हुए नजर आया वह आपकी आंखों में भी आंसू ला देगा। यह देखने के बाद आपका दिल भी रो पड़ेगा। Unnao Viral Video देखने के बाद UP Police भी इस पर रिएक्ट करती हुई नजर आई। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।
उन्नाव वायरल वीडियो में पिता ने की न्याय की मांग
@bstvlive X से शेयर किए गए इस Unnao Viral Video के साथ इस बात की जानकारी दी गई है कि 6 मई से एक नाबालिग लड़की लापता है। चार दिन तक भी जब पुलिस ढूंढ नहीं पाई तब घुटने के बल बैठकर लड़की का पिता जिस तरह से अपनी कहानी सुना रहा है और न्याय की मांग कर रहा है वह देखकर आपका दिल दहल उठेगा। वह सिर्फ न्याय की मांग कर रहा है और कोतवाली प्रभारी पर लापरवाही बरतने का आरोप बताया जा रहा है। उन्नाव वायरल वीडियो के साथ इस बात की भी जानकारी दी गई है की लड़की का कोई सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है।
UP Police ने Unnao Viral Video को देख क्या कहा
वही आदर्श नगर क्षेत्र के रहने वाले लड़की की फैमिली ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूपी पुलिस ने इस पर लिखा है कि “उन्नाव पुलिस सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग रिएक्ट कर रहे हैं। लोगों का दर्द निकल रहा है और एक पिता की मदद करने की अपील की जा रही है। इस तरह लड़की का गायब हो जाना लोगों को समझ नहीं आ रहा है। बताया गया है कि नाबालिग लड़की स्कूल गई थी लेकिन स्कूल से घर लौट के बाद से ही उसकी कोई खोज खबर नहीं है। इस पर एक पिता में अपना दर्द बयां किया। उन्नाव वायरल वीडियो को 13000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।