UP Viral Video: जिंदा लोगों के घर में जाकर चोरी डकैती करते हुए तो आपने कई कहानियां और वारदात सुनी होगी लेकिन कभी ऐसा सोचा है कि जिंदा लाश के साथ भी लूटपाट हुई हो। अगर नहीं तो शामली अस्पताल से यूपी वायरल वीडियो को देखने के बाद शायद आपके होश उड़ जाए। यहां बोर्ड बॉय ने मृत महिला को भी नहीं बख्शा और उसके साथ जिस तरह की बेशर्मी दिखाई वह देखने के बाद शायद आपका भी गुस्सा फूट पड़े। यूपी के Shamli का यह Video बताया जा रहा है जहां सरेआम चोरी को अंजाम दिया गया। वीडियो को देख यूजर्स भी फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
लालच का घिनौना रूप देखें UP Viral Video में जो है शॉकिंग
यूपी वायरल वीडियो शामली के जिला अस्पताल का बताया जा रहा है जहां आप देख सकते हैं कि किस तरह से वार्ड बॉय महिला की लाश के साथ लूटपाट करते हुए दिखा। इस दौरान उसे इस बात की खबर नहीं हुई कि कैमरे में उसकी घिनौनी हरकत कैद हो रही है। लालच में आकर उसने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। Viral Video में आप देख सकते हैं कि वह पहले पर्दे को लगाकर महिला के एक कान से कुंडल निकालता है और उसके बाद लाश को पलटकर दूसरे कान से भी सोने का कुंडल निकाल लेता है।
Video को देख इंसानियत से उठ जाएगा लोगों का भरोसा
इस वायरल वीडियो में वार्ड बॉय जिस तरह से महिला की लाश के साथ छेड़छाड़ करता हुआ दिखा यह निश्चित तौर पर अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े करने के लिए काफी है। लोगों की मौजूदगी में वार्ड बॉय ने सरेआम इस चोरी को अंजाम दिया। यूपी वायरल वीडियो लोगों को भी शॉक्ड कर देने के लिए काफी है और यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। यूजर्स का कहना है कि इंसानियत मर चुकी है लोगों में तो कुछ लोग वार्ड बॉय को बेशर्म तक कहते हुए दिखे। लोगों का कहना है कि जब लाश के साथ यह हालत की जा रही है तो जिंदा लोगों के साथ क्या होगा।
@SachinGuptaUP X से शेयर किए गए UP Viral Video को करीब 10000 व्यूज अब तक मिल चुके हैं और लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखे हैं।