Home Viral खबर Uttarakhand Viral Video: ‘भैया मार डालो..’ कामवाली ने मांगे पैसे तो मालकिन...

Uttarakhand Viral Video: ‘भैया मार डालो..’ कामवाली ने मांगे पैसे तो मालकिन ने दांतों से काटा, महिलाओं की भयंकर मारपीट कैमरे में कैद

Uttarakhand Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला और लड़की के बीच चल रही मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स काफी दंग और हैरान हैं। दोनों एक-दूसरे के बाल पकड़-पकड़कर मार रही हैं।

Uttarakhand Viral Video
Uttarakhand Viral Video: Picture Credit: INH 24X7 x

Uttarakhand Viral Video: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला और लड़की के बीच भयंकर मारपीट हुई है। आरोप है कि, लड़की ने काम किया था, जिसके पैसे मालकिन ने नहीं दिए। इसके बाद जब वो पैसे मांगने पहुंची तो उसने देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच में मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। Social Media पर तबाही मचा रहा ये वीडियो ऊधमसिंह नगर का बताया जा रहा है। पिटाई के दौरान एक लड़की बोल रही है, भैया इस औरत को मार डालो। इस दौरान आदमी की भी आवाज है रही है, वो इस मामले से दूर ही खुद को रखना चाहता है।

महिला और लड़की के बीच भयंकर मारपीट

ये Uttarakhand Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म INH 24X7 नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “ऊधमसिंह नगर से मारपीट का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।

Watch Video

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक महिला युवती को थप्पड़ मारती दिख रही है, जबकि युवती उसके बाल पकड़कर अपना बचाव करती नजर आती है। झगड़े के दौरान महिला ने युवती के हाथ पर दांतों से काट भी लिया।युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नाबालिग रहने के दौरान उससे घर का काम कराया गया और अब जब वह पैसे कमाने लगी है, तो मारपीट की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।”

Uttarakhand Viral Video कर रहा चकित

इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की और महिला के बीच भयंकर मारपीट हो रही है। दोनों एक-दूसरे के बालों को पकड़े हुए हैं और जमकर मारपीट कर रही हैं। हालंकि इन दोनों को कोई बचाने की कोशिश नहीं कर रहा है। वीडियो के अंत तक दोनों भिड़ते रहते हैं। फिलहाल पुलिस माम ले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version