Uttarakhand Viral Video: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर कुछ युवकों ने जमकर बीच सड़क पर कार के साथ स्टंट किए। इतना ही नहीं खूब हुड़दंग भी मचाया। इन युवकों के स्टंट को देख जहां एक तरफ यूजर्स ने गुस्सा जताया तो वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने तुरंत एक्शन ले लिया। अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। युवकों की हरकत लोगों को काफी विचलित कर रही हैं।
सड़क पर हुड़दंग करते युवकों का वीडियो वायरल
ये घटना उत्तराखंड के हरिद्वार की बताई जा रही है। इस Viral Video को bhUpi Panwar नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “हरिद्वार के BHEL क्षेत्र में सड़कों पर मौत का तांडव देखने को मिला, जहां कुछ बेखौफ युवकों ने तेज़ रफ्तार कार को हथियार बना डाला! इन स्टंटबाज़ों ने ना सिर्फ कार दौड़ाई, बल्कि खतरनाक अंदाज़ में झांकते और झूमते हुए सड़कों पर हंगामा मचाया।” बीच सड़क पर हुड़दंग मचाते इन युवकों के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, वो कार को काफी लापरवाही से चला रहे हैं और उसकी खिड़की से लटकर स्टंट भी कर रहे हैं। क्योंकि कार की स्पीड काफी तेज है। इसलिए ये हादसे का शिकार हो सकते थे। फिलहाल इन युवकों पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है।
Uttarakhand Viral Video पर पुलिस ने क्या लिया एक्शन?
ये उत्तराखंड वायरल वीडियो एक्स पर 14 मई को अपलोड किया गया था। जिसके बाद उत्तरांखड पुलिस की तरफ से मामले पर कार्रवाई से जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा गया कि, ” हरिद्वार- कार सवार युवकों द्वारा कार से बाहर लटककर स्टंटबाज़ी करने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार को सीज किया, बाकी तीनों युवकों के पुलिस एक्ट में चालान किये।”
Watch Video
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को काफी गुस्सा भी आ रहा है। एक यूजर लिखता है, “पक्का मगनी की कार हैं और पहली बार कार मिली हैं।औकात के बाहर की चीज मिल जाती हैं तो हजम नहीं होती ।” दूसरा लिखता है, “रोज कोई न कोई नमूने ऐसा कर रहे हैं। पुलिस को कुछ करना चाहिए।”