मंगलवार, जून 17, 2025
होमऑटोKia Seltos: पैनॉरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, सेफ्टी के लिए ADAS...

Kia Seltos: पैनॉरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, सेफ्टी के लिए ADAS के साथ जबरदस्त फीचर्स, टर्बो इंजन देता है तगड़ी माइलेज!

Date:

Related stories

Kia Seltos: मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा कारों के जलवे के बीच किआ मोटर्स इंडिया की कारों ने अलग पहचान बनाई है। किआ की इंडिया में लगभग 7 गाड़ियां बेची जाती है। इसमें किआ सेल्टोस का नाम भी शामिल है। किआ सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में काफी लोकप्रिय कार है। अगर आप इन दिनों अपनी फैमिली के लिए बड़ी गाड़ी यानी 5 सीटर कार तलाश रहे हैं, तो एक बार किआ मोटर्स इंडिया की इस फेमस एसयूवी पर विचार कर सकते हैं। कार मेकर ने इसमें कूट-कूटकर धमाकेदार फीचर्स शामिल किए हैं।

Kia Seltos का स्टाइलिश एक्सटीरियर और इंटीरियर

बता दें कि कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सेल्टोस को कंपनी के डिजाइन लैग्वेज पर बनाया गया है। इस कार के एक्सटीरियर में काफी मॉर्डन लुक देखने को मिलता है। कार में LED हैडलैंप, LED DRLs के साथ स्पोर्टी लुक आता है। इसके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में ड्यूल एग्जॉस्ट दिया गया है। कार मेकर ने 18 इंच के स्टाइलिश ग्लॉसी अलॉय व्हील्स दिए हैं। LED बार के साथ कनेक्टिड टैललेंप मिलता है। वहीं, गाड़ी के इंटीरियर में लैदरेट सीट्स के साथ काफी प्रीमियम केबिन स्पेस देखने को मिलता है।

किआ सेल्टोस में मिलते हैं धांसू सेफ्टी फीचर्स

कार मेकर ने Kia Seltos में कई सारे हाईटेक फीचर्स को दिया है। इसमें पैनॉरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, फ्रंट वेटिलेटिड सीट्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्लोपिंग डैशबोर्ड डिजाइन और पावर विंडो के साथ कई कनेक्टिड फीचर्स मिलते हैं। गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, हिल असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और ADAS सुइट के कई हाईटेक फीचर्स जोड़े गए हैं।

Kia Seltos Mileage

फेमस कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सेल्टोस में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह यह 158bhp की ताकत और 253nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलते हैं। ‘Carwale’ के मुताबिक, किआ सेल्टोस की माइलेज 17.7 से 17.9KMPL हो सकती है।

स्पेक्सकिआ सेल्टोस का पावरट्रेन
इंजन1.5 लीटर
पावर158bhp
टॉर्क253nm
गियरबॉक्समैन्युअल और ऑटोमैटिक
माइलेज17.7 से 17.9KMPL

Kia Seltos Price

अगर आप कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो बता दें कि किआ सेल्टोस की कीमत 1118900 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम दिल्ली है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories