Wednesday, March 19, 2025
HomeViral खबरVadodara Viral Video: होली पर कोहराम! लोगों को रौंदकर नशे में धुत...

Vadodara Viral Video: होली पर कोहराम! लोगों को रौंदकर नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार महिला की ली जान, पकड़े जाने पर की बेहूदी हरकत

Date:

Related stories

Sardar Vallabhbhai Patel को समर्पित Statue of Unity ने गढ़ा कीर्तिमीन! कमाई के मामले में Taj Mahal को पछाड़ा

Statue of Unity: लौह पुरुष के नाम से अपनी अमिट छाप छोड़ चुके देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर यानी आगामी कल मनाई जाएगी। सरदार पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात (Gujarat) के नडियाद में हुआ था और उन्होंने अपने कुशलता की बदौलत भारत की सियासत में अपना रसूख बरकरार रखा।

Vadodara Viral Video: एक तरफ जहां देश भर में Holi का त्यौहार मनाया जा रहा है वहीं गुजरात के Vadodara के करेलीबाग इलाके से बीती रात के दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक ने शराब के नशे में चूर होकर राह चलते कई लोगों को तेज रफ्तार में कार चलाते हुए कुचल दिया। इस घटना में एक स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई और एक मासूम बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर वडोदरा वायरल वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Vadodara Viral Video में मौके पर ही महिला की मौत

वडोदरा वायरल वीडियो में देखा जा सकता है पहले एक तेज रफ्तार कार लोगों को टक्कर मारते हुए एक स्कूटी को पीछे से जोरदार हिट मारती है। स्कूटी एक महिला चला रही होती है जो अपने बच्चे के साथ होली की खरीदारी करने निकली थीं। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही महिला की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार भी बुरी तरह शातिग्रस्त हो जाती है। कार में चालक समेत एक और युवक सवार था जो इस गाड़ी का मालिक बताया जा रहा है।

आखिर कौन है Vadodara Viral Video में नशे की धुत में सवार शख्स

कार चालक की पहचान Varanasi निवासी छात्र रक्षित चौरसिया के रूप में हुई है। कातिल युवक वडोदरा की एक यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रहा है। वडोदरा वायरल वीडियो मौके पर कार में इसके साथ मौजूद इसका दोस्त वडोदरा का निवासी मित चौहान था, जो भी कार का मालिक भी है। एक्सीडेंट के तुरंत बाद जैसे ही कार रुकी कार का मालिक को पैसेंजर सीट से बाहर आकर भीड़ से कहता दिखाई दिया कि वो गाड़ी नहीं चला रहा था और इस एक्सीडेंट में उसका कोई हाथ नहीं है। मौके पर भीड़ जमा होते देख कार चला रहा युवक भी बाहर आता है और अजीब तरीके से वन्स मोर वन्स मोर चिल्लाता दिखाई देता है।

Vadodara Viral Video में पकड़े जाने पर शख्स लगाने लगा ओम नमः शिवाय के नारे

वडोदरा वायरल वीडियो में जैसे ही भीड़ उसे पकड़ने के लिए बढ़ती है वो ॐ नमः शिवाय के नारे लगाने लगता है। जानकारी के मुताबिक कार चालक युवक शराब के नशे में धुत था। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तक तक भीड़ ने कार चालक युवक को जमकर पीटा और फिर उसे Police के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories