Viral Video: मॉनिटर लिजार्ड को एक जंगली और खूंखार जानवर के रूप में देखा जाता है. इसके सामने जो भी शिकार आता है यह उस पर टूट पड़ती है और जान लेकर ही दम लेती है. एक ऐसा ही वायरल वीडियो सामने आया है. जिसमें मॉनिटर लिजार्ड ने लंबे और मोटे अजगर सांप को दिन में तारे दिखाए हुए हैं. यह लिजार्ड इस सांप पर आफत बनकर टूटी हुई है. वीडियो काफी खौफनाक है. शिकार और शिकारी के इस हैरतअंगेज नजारे को देखकर लोग हैरान है और छिपकली को खतरनाक बता रहे हैं.
अजगर सांप पर भारी पड़ी Monitor lizard
Social Media प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मॉनिटर लिजार्ड ने बड़े से अजगर सांप पर हमला किया हुआ है .
Watch Post
इस दौरान सांप खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वह इस लिजार्ड के बड़े से मुंह में अपनी गर्दन को नहीं निकल पा रहा है. वह बेबस नजर आ रहा है. लेकिन कुछ कर नहीं पा रहा है. Viral Video के दूसरे हिस्से में देखा जा सकता है कि, सांप ने लिजार्ड की गर्दन को अपनी कोशिकाओं से तो लपेटा हुआ है लेकिन उसकी गर्दन इस छिपकली के मुंह में है जो की काफी हैरान करने वाला है.
Viral Video यूजर्स को हैरान कर रहा
यह वायरल वीडियो कब और कहां का है ऐसी कोई भी अधिकारी जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसे एक्स पर 13 मार्च को अपलोड किया गया था. वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. अधिकतर यूजर्स का कहना है कि, यह छिपकली काफी खतरनाक है. वहीं, एक यूजर लिख रहा है कि, आखिर अजगर सांप का कैसे शिकार हो गया. वही, कुछ लोगों का कहना है कि यह कैसे हुआ. यह वायरल वीडियो एक्स पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो पर 64000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.