Viral Video: वर्दी की आड़ में खुलेआम उच्च पद पर बैठे लोगों को अकड़ दिखाते हुए सरेआम खबरें आती है। वहीं इस सबके बीच अब कांस्टेबल का टीटी के साथ भिड़ंत सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें फ्री में AC में पत्नी को यात्रा कराने के लिए कांस्टेबल भिड़ जाता है और इस दौरान धौंस जमाते हुए वह यहां तक कहता है कि वह स्टेशन का मालिक है। सोशल मीडिया पर Video Viral हो रहा है और इसे देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है और इसे जंगल राज बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को देखकर लोग आश्चर्यचकित है।
Viral Video में TT के सामने धौंस दिखाने की कांस्टेबल ने की गलती
@ManojSh28986262 X से शेयर किए गए वायरल वीडियो को नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन का 10 मार्च का बताया जा रहा है जहां AC में मुफ्त यात्रा करने के लिए कांस्टेबल अपनी पत्नी को बिठाता है लेकिन टीटी उसे पकड़ लेता है। दोनों के बीच बहस देखी जाती है जहां कांस्टेबल वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कहता है। वहीं इस दौरान वह यह कहते हुए नजर आता है कि वह स्टेशन का मालिक है जिस पर टीटी कह देता है कि उसके परिवार में कई आईपीएस अधिकारी भी है।
Viral Video में कांस्टेबल की TT ने इस तरह निकाली बदतमीजी
वायरल वीडियो के साथ इस बात की भी जानकारी दी गई कि बाद में कांस्टेबल की पत्नी को स्लीपर में भेजा जाता है और उसे 530 रुपए का जुर्माना भी लगाया जाता है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कांस्टेबल एमके मीणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सीनियर डीसीएम के पास शिकायत भी दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ लोगों का गुस्सा भी खूब देखा जा रहा है। एक ने कहा जंगलराज तो दूसरे ने कहा इस तरह के आरक्षण बंद होने चाहिए। कई यूजर्स कांस्टेबल की बदतमीजी को लेकर लताड़ लगाते नजर आए।
Viral Video में AC बोगी में बैठकर फ्री की सेवा लेने पहुंची कांस्टेबल की पत्नी के साथ टीटी ने जो किया उसकी कुछ लोग तारीफ भी कर रहे हैं।