Viral Video: पति-पत्नी के रिश्ते पर कई सारे मजेदार Funny Video बनते रहते हैं. इन्हें देखना भी लोग काफी पसंद करते हैं. यही वजह है कि Content Creater आए दिन इस से जुड़े हुए वीडियो बनाते रहते हैं . Social Media पर एक ऐसा ही मजेदार वायरल वीडियो छाया हुआ है .इसमें एक पत्नी अपने पति को ऊपर पहुंचाने का एक ऐसा महाप्लान बनती है जिसे देखकर और जानने के बाद आदमी के होश उड़ जाते हैं. वह इतना ज्यादा सन्न रह जाता है कि, उसे समझ ही नहीं आता कि वह कैसे रिएक्ट करें?
पति से करंट का बीवी ने करवाया टेस्ट
इस मजेदार Viral Video को restykamboj नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला अपने पति को बुलाती है और बोलती है कि फ्रिज का गेट खोलो आदमी खोल देता है.
Watch Post
इसके बाद वह दोबारा ऐसा करने को बोलती है. आदमी को समझ नहीं आता कि, आखिर उसकी बीवी ऐसा क्यों कर रही है? लेकिन तभी वह अपने भाई से पूछती है कि क्या फ्रिज में करंट नहीं आ रहा? तो उसका भाई बोलता है कल तो आ रहा था. यह सुनकर आदमी सन्न रह जाता है. दरअसल, महिला यह टेस्ट कर रही थी की फ्रिज पर अगर करंट आ रहा है तो उसके पति का क्या होगा? लेकिन फ्रिज में करंट नहीं आ रहा था और बेचारा आदमी बच गया.
Viral Video देख यूजर्स को आ रही हंसी
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम के restykamboj अकाउंट पर शेयर किया गया था .वीडियो पर कई सारे लाइक्स और कमेंट आ चुके है. एक यूजर लिखता है ‘बंधुआ मजदूर’ .दूसरा लिखता है ‘ सस्ते में निपट जाता ‘ तो वहीं, तीसरा लिखता है कि, आज बेचारा बार-बार बच गया. ऐसे प्रयोग कौन करता है? वीडियो को कुछ घंटों पहले ही अपलोड किया गया है. इसे 5000 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. वीडियो देखकर यूजर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.