Saturday, February 8, 2025
HomeViral खबरVadodara Viral Video: कुत्ते की वफादारी की कीमत आदमी ने जान देकर...

Vadodara Viral Video: कुत्ते की वफादारी की कीमत आदमी ने जान देकर चुकाई, वीडियो सोच में डाल देगा

Date:

Related stories

Vadodara Viral Video: वडोदरा से एक हैरत में डाल देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मालिक ने अपने कुत्ते की वफादारी की कीमत जान देकर चुकाई। परिजनों ने सपने में भी नहीं सोचा है कि, जिस पालतू जानवर के साथ वह रहते हैं , एक दिन वह घर में शोक का कारण बनेगा। इस घटना का वीडियो लोगों को सन्न कर रहा है। ये वडोदरा वायरल वीडियो गुजरात राज्य से आया है।

कुत्ते के लिए मालिक ने दे दी जान

वीडियो छोटा है लेकिन, काफी कुछ बयां कर रहा है। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर NBT Hindi News नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “कुत्ता या मालिक कौन वफादर! गुजरात के वडोदरा में नर्मदा कैनाल पर एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को टहला रहे थे। इसी दौरान कुत्ता पानी में गिर गया। मालिक ने उसे बचाने को लिए कैनाल में छलांग लगा दी। इस घटना में कुत्ता तो बच गया 51 साल के मालिक की डूबने से मौत हो गई।” ये घटना लोगों को काफी चौंका रही है। क्योंकि कुत्ते की वफादारी तो लोगों देखी है , लेकिन इंसान की जानवर के प्रति ऐसी वफादारी शायद कभी देखी हो।

Vadodara Viral Video भावुक कर रहा

वडोदरा वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, नहर के पास पुलिस की गाड़ी खड़ी है। इसके साथ ही परिजन लाश के पास रो रहे हैं। वहीं, घटना स्थल पर कुत्ता भी बैठा हुआ देखा जा सकता है। ये घटना और वीडियो काफी भावुक कर देने वाली है। मृतक का नाम रघुनाथ पिल्लई बताया जा रहा है। इसके साथ ही उम्र 51 साल बताई जा रही है। जब मृतक के साथ ये हादसा हुआ तो वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था। यही वजह है कि, रघुनाथ पिल्लई की पानी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories