Varanasi Viral Video: दरोगा अपनी वर्दी की ऐंठ दिखाते हुए एक छात्र को बेरहमी में से पीटते हुए नजर आया। सोशल मीडिया पर इसका Video वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग जमकर रिएक्ट करने में पीछे नहीं रहे हैं। इस वाराणसी वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दरोगा छात्र को घुमा घुमा कर पीटते हुए नजर आ रहा है और वहां मौजूद लोग तमाशबीन बनकर उसे देखे जा रहे हैं। डंडे से बेरहमी से पीट रहा दरोगा नवीन चतुर्वेदी के इस Viral Video को देखने के बाद निश्चित तौर पर शॉक्ड रह जाएंगे। वहीं इसे देखकर काशी डीसीपी ने भी प्रतिक्रिया दी है।
Varanasi Viral Video में दरोगे ने छात्र को बेरहमी से पीटा
वाराणसी वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि वहां सामने बैठे लोग इस नजारे को देख रहे हैं और दरोगा शख्स को घुमा घुमा कर पीट रहा है। इस दौरान उसका बाल पकड़ कर उसे डंडे से मारते हुए नजर आ रहा है और उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि वह किस तरह का व्यवहार कर रहा है। Viral Video को शेयर करते हुए कैप्शन में इस बात की जानकारी दी गई है कि पिछले हफ्ते दो छात्र के बीच मारपीट हुई थी जिसके बाद पुलिस ने तीन छात्रों को चौकी पर लाई। इनमें से एक छात्र के साथ दरोगा दरिंदगी करता हुआ नजर आया।
Varanasi Viral Video में दरोगे की हैवानियत देख रह जाएंगे शॉक्ड
वाराणसी वायरल वीडियो को लेकर मामले की जांच फिलहाल जारी है। वहीं इस पर डीएसपी काशी ने कमेंट करते हुए लिखा, “दोषी पाए जाने पर उक्त चौकी इंचार्ज को निलंबित कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। दरोगा की इस हैरानियत को देखने के बाद निश्चित तौर पर आपका भी गुस्सा फूट सकता है क्योंकि वर्दी की ऐंठ में इस तरह के घटना को अंजाम देना निश्चित तौर पर शॉकिंग है। आरोपी को सजा देने की आड़ में दरोगा की यह दादागिरी उस पर निश्चित तौर पर भारी पड़ गई है।
@WeUttarPradesh X चैनल से शेयर किए गए इस Viral Video को फिलहाल हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं और इसे अलग-अलग अकाउंट से शेयर किया जा रहा है।