Vinay Narwal Fake Video: पहलगाम टेरर अटैक ने हमारे देश के कई सपूतों को छीन लिया और इन्हीं में से एक है शहीद लेफ्टिनेंट Vinay Narwal जिनके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि इस सब के बीच बीते दिन एक ऐसा वीडियो खूब सुर्खियों में रहा था जहां कथित तौर पर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी को हनीमून के दौरान एंजॉय करते हुए दिखाया गया था। इस Video को देखने के बाद लोगों के आंसू नहीं रुक रहे थे लेकिन अब इसकी सच्चाई जानकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। विनय नरवाल फेक वीडियो के फैक्ट चेक को जानने के बाद आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
Vinay Narwal Fake Video के बारे में कपल ने बताई सच्चाई
विनय नरवाल फेक वीडियो की बात करें तो हसीन वादियों में एक युवक और युवती को एंजॉय करते हुए देखा गया जिसे विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी बताया गया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने सनसनी मचा दी लेकिन अब जो खबर सामने आई उसने लोगों को शॉक्ड कर दिया। विनय और हिमांशी का आखिरी वीडियो जिसे बताया जा रहा था वह असल में यशिका शर्मा और आशीष सहरावत की है। इस बारे में खुद कपल एक वीडियो जारी कर लोगों को जानकारी दी है कि डांस करते हुए कपल विनय नरवाल और उनकी पत्नी नहीं थी।
कपल को हो रही विनय नरवाल फेक वीडियो वायरल होने से परेशानी
Vinay Narwal Fake Video में यशिका शर्मा कहती है कि “हम लोग जिंदा है क्योंकि हम उस घटना में नहीं थे लेकिन न जाने कैसे सारे मीडिया चैनल पर हमारी वीडियो वायरल हो रही है। यह कहते हुए कि यह नेवी ऑफिसर है और मैं उनकी पत्नी। मुझे नहीं पता कि यह वीडियो कहां से रिलीज हुई है लेकिन प्रेस इंडिया कैसे चल रही है। हम लोग सुबह से बहुत ज्यादा परेशान है फोन आने की वजह से। हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ है लेकिन हम जिंदा हैं। ये हम लोग नहीं थे उनके बारे में सोचो जिनके साथ यह हुआ है। तुम किसी जिंदे को RIP बोल रहे हो प्लीज इसको रिपोर्ट करो क्योंकि हमें नहीं पता चल रहा है कि हम क्या करें। आप लोग सब इस वीडियो को रिपोर्ट करें हम आपसे यह रिक्वेस्ट कर रहे हैं।”
@SachinGuptaUP X चैनल से शेयर किए गए विनय नरवाल फेक वीडियो की सच्चाई को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस तरह की वीडियो से बचने की सलाह दे रहे हैं।