Viral News: कभी-कभी कैमरे में कुछ ऐसी अद्भुत चीजें कैद हो जाती हैं। जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। एक ऐसा ही फोटो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है। इसमें एक बगुले के पेट को चीरते ईल मछली बाहर आ रही है और लटक रही है। इस नजारे को जिसनें भी अपने कैमरे में कैद किया है , उसने अपनी नजरों से एक अविश्सनीय नजारा देखा है। ये घटना लोगों को काफी विचलित कर रही है। अब यही वायरल न्यूज हर तरह चर्चा में बनी हुई है।
उड़ते हुए बगुले के पेट को चीरकर ईल मछली आयी बाहर
ये सनसनी मचा देने वाली वायरल न्यूज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Nature is Amazing से पोस्ट की गई है।
पोस्ट देखें
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “फोटोग्राफर सैम डेविस ने उस अविश्वसनीय क्षण को कैमरे में कैद किया जब एक सर्प ईल बगुले के पेट से बाहर निकल गया, जबकि पक्षी अभी भी उड़ान में था।” इस फोटो में देखा जा सकता है कि, बगुला हवा में उड़ रहा है। लेकिन तभी उसके द्वारा जिंदा निगली गई ईल मछली उसका पेट चीरकर बाहर आ जाती है। लेकिन वो फिर भी हिम्मत नहीं हारता है, बल्कि वो हवा में उड़ता जा रहा है। ये फोटो मन को विचलित कर देने वाला है। क्योंकि इस घटना का सिर्फ फोटो है, इसलिए ये कहना मुश्किल है कि, बगुला जिंदा बचा होगा या फिर मर गया होगा।
Viral News यूजर्स को कर रही चकित
ये वायरल न्यूज कब और कहां की है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 16 सितंबर को अपलोड किया गया था। इस पर 4 लाख 7 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ये वो पल है जब चिड़िया को लग रहा है वो अब बचेगी नहीं। दूसरा लिखता है, बगुला उड़ रहा है और ईल उसका पेट चीर चुकी है, ये अविश्वसनीय है। तीसरा लिखता है, मुझे यकीन है चिड़िया मर गई होगी।