गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमViral खबरViral Video: 'गली के पागल कुत्तों ने..' Son of Sardaar 2 देख...

Viral Video: ‘गली के पागल कुत्तों ने..’ Son of Sardaar 2 देख लड़के ने खोया संतुलन, Ajay Devgn की फिल्म को बुरी तरह से धोया

Date:

Related stories

Viral Video: मोस्ट अवेटेड Ajay Devgn की फिल्म Son of Sardaar 2 को आज रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म पर ऑडियंस का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है। Mrunal Thakur और Ravi Kishan की एक्टिंग को कुछ लोग ओके-ओके बता रहे हैं। फिलहाल अभी तक इसका कलेक्शन सामने नहीं आ सका है। लेकिन सोशल मीडिया पर Son of Sardaar 2 Reviews देते हुए एक लड़के का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वो बुरी तरह से फिल्म को रोस्ट कर रहा है और जमकर क्लास लगा रहा है। सन ऑफ सरदार 2 देखने के बाद लड़का बोल रहा है कि, उसे गली के पागल कुत्ते ने काट लिया था।

Ajay Devgn की फिल्म Son of Sardaar 2 को लड़के ने किया रोस्ट

Ajay Devgn की फिल्म Son of Sardaar 2 का रिव्यू देते इस लड़के के वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Jaiky Yadav नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन लिखा है, “मैं Son of Sardar 2 देखने जाने वाला था मगर फिर मैंने ये वीडियो देख ली।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़क इस फिल्म की भर-भरकर बुराई कर रहा है। वो बोल रहा है कि, मुझे मेरी गली के पागल कुत्ते ने काट लिया था इसलिए मैं इसे देखने चला गया। लड़का कह रहा है कि, इस फिल्म को देखने के बाद मैं और भी ज्यादा परेशान हो गया हूं। लड़के का कहना है कि, इस मूवी में दो ही चीज अच्छी हैं इंटरवेल और एग्जिट। इस दौरान वो फिल्म की पूरी कास्ट पर काफी गुस्सा दिखा रहा है। लड़के को देखकर ऐसा लग रहा है कि, इस फिलम ने उसके दिमाग पर सीधे असर किया है।

Viral Video देख यूजर्स को आ रही हंसी

सन ऑफ सरदार 2 के रिव्यू देते इस लड़के का Viral Video एक अगस्त यानी की आज ही पोस्ट किया गया है। इस पर 1 लाख 15 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियांएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “क्या ईमानदार रिव्यू दिया है बंदे ने।” दूसरा लिखता है, “पान मसाला का खा खाकर इनका दिमाग चल गया है, सब उसी का असर है, जिस तरह से पान मसाला स्वास्थ्य के लिए, हानिकारक होता है उसी तरह से अब बॉलीवुड भी समाज के लिए हानिकारक बन चुका है ।” वहीं तीसरा लिखता है कि, “नेगेटिव रिव्यू करने के कितने पैसे मिले हैं?”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories