Home Viral खबर Viral Video: पार्किंग के पास दिखा 26 फुट लंबा विशालकाय सांप, दहशत...

Viral Video: पार्किंग के पास दिखा 26 फुट लंबा विशालकाय सांप, दहशत में आए लोग, रहस्यमय तरीके से हुआ गायब

Viral Video: सोशल मीडिया पर अएक अजगर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो कार पार्किंग में घूमता हुआ दिख रहा है। हैरानी की बात ये है कि, ये हैरतअंगेज तरीके से गायब हो गया है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Mario Nawfal x

Viral Video: सांप का घर के अंदर या फिर बाहर निकलना बेहद आम माना जाता है। लेकिन ये तब साधारण नहीं रह जाता है जब रहस्यमय तरीके से गायब हो जाए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कार पार्किग में विशालकाय सांप घूमता हुआ दिख रहा है। गाड़ियां आस-पास खड़ी हैं। हैरानी की बात ये है कि, 26 फुट लंबा ये सांप गायब हो चुका है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसे काफी ढूंढने की कोशिश की गई है लेकिन ये नहीं मिला।

कार पार्किंग में दिखा सांप अचानक हुआ गायब

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो Mario Nawfal नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।

ये वीडियो ब्राजील का बताया जा रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, सुरक्षा कैमरों ने रेसिफ़ के पास कैंडेयास में एक इमारत की पार्किंग की ओर रेंगते हुए विशाल साँप को कैद किया गया।अधिकारियों द्वारा इसे खोजने के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद विशाल सांप पूरी तरह से गायब हो गया है।ब्राज़ील की पर्यावरण एजेंसी इबामा ने गुरुवार को जवाब दिया, उनकी खोज में खाली हाथ रहे। जहां पर ये सांप पाया गया है, वहां पर ये नहीं पाए जाते हैं। इस घटना ने आस-पास के इलाकों में सनसनी मचा दी है।

Viral Video कर रहा हैरान

इस Snake Viral Video को एक्स पर 28 जून को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 65 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ये ऐसे कैसे गायब हो सकता है?’ दूसरा लिखता है, ‘ये वीडियो रियल है या AI है।’ तीसरा लिखता है, ‘एनाकोंडा का ब्राजील में निकला बहुत ही सामान्य है।’ इस वीडियो को देख यूजर्स दंग हैं। इस सांप के वीडियो ने स्थानीय लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Exit mobile version