Viral Video: आदमियों को अकसर लगता है कि, कोई हादसा अगर हो जाए तो महिलाओं के मुकाबले उन्हें कम मदद मिलती है. ये विचार लोगों के दिमाग में आ जाता है. आज इस हकीकत को अपनी आंखों के सामने देख भी लीजिए. Social Media पर एक स्कूटी वाली लड़की की मदद के लिए टूटी टांग लेकर ही लड़का दौड़ पड़ता है. इस नजारे को देख वहां पर मौजूद अन्य युवक दंग रह जाता है. ये एक Funny Video है. इसे इंटरनेट पर काफी देखा जा रहा है.
लड़की की मदद करने के लिए टूटी टांग वाले लड़के ने ये क्या किया?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये Viral Video लोगों के मनोरंजन के लिए Content Creator ने बनाया है.
Watch Video
इसमें ये दिखाने की कोशिश की गई है कि, लड़की की मदद के लिए लड़का कुछ भी करेगा. वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, एक लड़की की स्कूटी खराब हो गई है. वह लोगों की तरफ मदद के लिए देख रही है. तभी वहां पर मौजूद एक लड़का स्कूटी वाली की तरफ बढ़ता है. लेकिन तभी उसकी नजर टांग टूटे लड़के पर पड़ जाती है. वह सोचता है लड़की की मदद तो सब करते हैं आज में लड़के की मदद करुंगा. वह जैसे ही घायल युवक के पास पहुंता वैसे ही वह लड़की की मदद के लिए लपक पड़ता है और स्कूटी स्टार्ट करना शुरु कर देता है. ये देखकर मदद करने आया लड़का दंग रह जाता है.
Viral Video देख यूजर्स दे रहे फनी प्रतिक्रियाएं
ये वायरल वीडियो khan_shadab91 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन दिन पहले अपलोड किया गया था. इस पर दो लाख 83 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स की खूब सारी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, ‘ये मरीज तो बहुत ही दमदार निकला’. दूसरा लिखता है, ‘दूसरी टांग भी तोड़वानी है क्या?’ तीसरा लिखता है, ‘वाह क्या हेल्प की लंगड़े ने.’ इस वीडियो को देख यूजर्स काफी फनी कमेंट करते हुए मजे ले रहे हैं.